IND vs WI 1st ODI: केंसिंग्टन ओवल में होगी भारत-वेस्टइंडीज की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट, वनडे आंकड़े और सभी रिकॉर्ड
Kensington Oval: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला वनडे 27 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच चौथा वनडे खेला जाएगा.
Kensington Oval Stats, Record And Pitch Report: वेस्टइंडीज़ दौरे पर मौजूद भारतीय टीम 27 जुलाई (आज) से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी. सीरीज़ का पहला मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज़ में भारत ने मेज़बान वेस्टइंडीज़ को 1-0 से शिकस्त दी थी. वहीं आइए जानते हैं कि केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर वनडे के आंकड़े कैसे रहे हैं और पहले वनडे में यहां की पिच कैसा व्यवहार कर सकती है.
वनडे में भारत और वेस्टइंडीज़ की इस मैदान पर चौथी भिड़ंत होगी. अब तक केंसिंग्टन ओवल में खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज़ की टीम ने इस मैदान पर 2 जीत अपने नाम की है, जबकि भारतीय टीम 1 ही मैच जीत सकी है.
पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर पहले रन बनाना इतना आसान नहीं था, लेकिन अब मैदान काफी बैटिंग फ्रेंडली हो गया है. यहां 300 रनों का स्कोर आसानी से बन जाता है. 2022 में न्यूज़ीलैंड ने इस मैदान पर 303 रन रनों का पीछा किया था. हालांकि पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है. पहली पारी का औसत स्कोर 230 रन है. ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगे.
ऐसे हैं केंसिंग्टन ओवल के वनडे आंकड़े
- केंसिंग्टन ओवल में अब तक कुल 45 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें घरेलू टीम ने 17, मेहमान टीम ने 22 और न्यूट्रल टीम ने 5 में जीत में दर्ज की है. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
- पहले बैटिंग करते हुए टीमों ने 19 मैच जीते हैं. वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने 25 मैच में जीत अपने नाम की है.
- यहां सबसे बड़ा रन चेज इंग्लैंड ने 48.4 ओवर में 364 रनों का 2019 में किया था.
- इस मैदान पर आयरलैंड ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रनों का सबसे कम टोटल बनाया था.
- पाकिस्तान टीम ने 2000 में यहां वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे कम 197/8 रनों का टोटल डिफेंड किया था.
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने यहां 2007 में श्रीलंका के खिलाफ 149 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.
- दक्षिण अफ्रीका के एंड्रयू हॉल ने यहां 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ बेस्ट बॉलिंग फिगर्स 5/18 अर्जित किए थे.
- क्रिस गेल ने यहां 13 पारियों में सबसे ज़्यादा 688 रन बनाए हैं.
- यहां कुल 23 शतक जड़े जा चुके हैं. मैदान पर क्रिस गेल, ब्रायन लारा, डेसमंड हेन्स और जो रूट ने सबसे ज़्यादा 2-2 शतक लगाए हैं.
- वेस्टइंडीज़ के अल्जारी जोसेफ ने 9 पारियों में सबसे ज़्यादा 23 विकेट लिए हैं.
- सबसे ज़्यादा 37 छक्के क्रिसे गेल ने लगाए हैं और ब्रायन लारा ने सबसे ज़्यादा 59 चौके लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...