एक्सप्लोरर
IND vs WI 1st ODI: हेटमायर-होप की शतकीय पारी के आगे ढेर हुए भारतीय गेंदबाज, 8 विकेट से जीता वेस्टइंडीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले वनडे में विंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. इस दौरान हेटमायर और होप ने शतकीय पारी खेली. दोनों के बीच 218 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी हुी.
![IND vs WI 1st ODI: हेटमायर-होप की शतकीय पारी के आगे ढेर हुए भारतीय गेंदबाज, 8 विकेट से जीता वेस्टइंडीज ind vs wi 1st odi hetmyer hope centuries helped westindies to win its first odi by 8 wickets IND vs WI 1st ODI: हेटमायर-होप की शतकीय पारी के आगे ढेर हुए भारतीय गेंदबाज, 8 विकेट से जीता वेस्टइंडीज](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/12/EL1oG4oUEAAfS-R.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच यहां वेस्टइंडीज ने अपने नाम कर लिया है. टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जहां टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज का पहला विकेट जहां 11 रन पर गिरा तो वहीं दूसरा विकेट 229 रनों पर गिरा.
ओपनर सुनील एमब्रिस 9 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद शिमरोन हेटमायर और शाय होप ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को पानी पिला दिया. इस दौरान दोनों ने पहले तो वेस्टइंडीज को 100 रनों के पार पहुंचाया और इसके बाद शॉट्स खेलकर टीम को 150 के पार ले गए. दोनो ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया. ऐसे में एक तरफ जहां होप धीमे खेल रहे थे तो हेटमायर खुलकर अपने शॉट्स लगा रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने अंत में जाकर रिकॉर्ड 218 रनों की साझेदारी की. ऐसे में 229 रन पर वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा जहां हेटमायर 139 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद शाय होप और निकोलस पूरन टीम के इनिंग्स को आगे बढ़ाते गए. दोनों ने अपने इनिंग्स की मदद से वेस्टइंडीज के स्कोर को 270 रनों के पार पहुंचाया. इस दौरान शाय होप ने भी शतक जड़ा. ऐसे में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर वेस्टइंडीज को पहला मैच 8 विकेट से जितवा दिया.In ODIs against India, only @ivivianrichards-Gordon Greenidge's partnership betters that MAMMOTH 218-run stand. Hetmyer and Hope are following in the 👣 of WI LEGENDS! #INDvWI #ItsOurGame #MenInMaroon. pic.twitter.com/hpKBuzCsRs
— Windies Cricket (@windiescricket) December 15, 2019
इस दौरान हेटमायर और होप ने वेस्टइंडीज की तरफ से एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपने देश के लिए दूसरे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी की. भारतीय गेंदबाजी की अगर बात करें तो सिर्फ दीपक चहर और मोहम्मद शमी को ही 1-1 विकेट मिले तो वहीं सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे को पड़े जिन्होंने 7.5 ओवरों में 68 रन खाए. इस सीरीज अब बस दो मैच बचे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए अगला मैच करो या मरो की स्थिति होगी. भारतीय बल्लेबाजी श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा था. टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 287 रन बनाए. पंत और अय्यर के अलावा रोहित शर्मा ने 36, केदार जाधव ने 40 रन बनाए.1st ODI. It's all over! West Indies won by 8 wickets https://t.co/maMFwbf0hg #IndvWI @Paytm
— BCCI (@BCCI) December 15, 2019
वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसफ, कीमो पॉल और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो विकेट लिए. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 21 रन के कुल स्कोर पर लोकेश राहुल (6) का विकेट गंवा दिया. राहुल को कॉटरेल ने शेमरान हिटमायेर के हाथों कैच कराया. इसके बाद विकेट पर कप्तान विराट कोहली आए लेकिन वह चार रन के निजी योग पर कॉटरेल की गेंद को ठीक से पढ़ नहीं सके और बोल्ड हो गए. कोहली का विकेट 25 के कुल स्कोर पर गिरा. अय्यर ने इसके बाद आकर रोहित के साथ पारी को संवारने की जिम्मेदारी ली. दोनों संभलकर खेल रहे थे. 80 रन के कुल योग पर हालांकि रोहित अपना संयम खो बैठे और 56 गेंदों पर छह चौके लगाने के बाद अल्जारी की गेंद पर कप्तान केरन पोलार्ड के हाथों लपक लिए गए. अब अय्यर का साथ देने पंत आए. पंत और अय्यर ने संभलकर खेलते हुए भारत के स्कोर को पहले 100 और फिर 150 के पार पहुंचाया. इस साझेदारी के दौरान पंत ने जहां अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया वहीं अय्यर ने छठा अर्धशतक पूरा किया. अय्यर हालांकि 194 के कुल स्कोर पर अल्जारी की गेंद पर पोलार्ड के हाथों लपके गए. अय्यर ने 88 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. अय्यर के बाद पंत भी एक लापरवाह शॉट खेलकर आउट हुए. पंत ने 69 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया. पंत का विकेट 210 रनों के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद जाधव और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को 250 के पार पहुंचाया. जाधव 269 रनों के कुल योग पर कीमो पॉल की गेंद पर पोलार्ड के हाथों लपके गए. जाधव ने 35 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया. जडेजा बदकिस्मत रहे. वह इसी स्कोर पर रन आउट हुए. जडेजा ने 21 गेदों का सामना कर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए. जडेजा एक लेने के प्रयास में रन आउट हुए. हालांकि अम्पायर ने पहले उन्हें रन आउट नहीं दिया था और ना ही तीसरे अम्पायर की राय मांगी थी. जब किसी कैरेबियाई खिलाड़ी ने जाएंट स्क्रीन पर रिप्ले देखा तो उसने इस सम्बंध में विरोध जताया. इसके बाद अम्पायर ने तीसरे अम्पायर से राय मांगी और फिर जडेजा आउट करार दिए गए. मैदान के बाहर बैठे कप्तान विराट कोहली इस पूरे घटनाक्रम पर काफी नाराज नजर आए. वह खीझ में हाथ झटकते हुए चेंज करने के लिए ड्रेसिंग रूम में चले गए. अपना पहला वनडे खेल रहे शिवम दुबे सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हुए जबकि दीपक चाहर ने नाबाद 6 रन बनाए. भारत को 24 रन अतिरिक्त के तौर पर मिले. जीत के बाद कप्तान कोहली का बयान जीत के बाद कप्तान कोहली ने श्रेयस और पंत की तारीफ करते हुए कहा कि जब मैं और रोहित नहीं चले तो इन दो बल्लेबाजों ने कमाल किया. वहीं विराट ने आगे कहा कि पिच काफी स्लो थी और गेंद ज्यादा घूम नहीं रही थी वहीं हमारे पास एक गेंदबाज भी शार्ट था. उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की तारीफ की और कहा कि हमारे तेज गेंदबाज सही तरीके से गेंद को पकड़ नहीं पा रहे थे जिसका नकुसान हमें चुकाना पड़ा. विराट ने आगे बताया कि अगर 15-20 रन और होते तो शायद हम और टक्कर दे सकते हैं.Back-to-back fours from Nicholas Pooran finish the chase! 🎉
West Indies go 1-0 up in the series 🏆 #INDvWI | SCORECARD 👇 https://t.co/9QkJ4D8HOy pic.twitter.com/iKKnGYqsTY — ICC (@ICC) December 15, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion