India Vs West Indies 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 97 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही शुभमन गिल और श्रेयश अय्यर ने अर्धशतक जड़े. वेस्टइंडीज को सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए 309 रन बनाने होंगे.


शुभमन गिल और शिखर धवन की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. शुभमन गिल ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. गिल हालांकि 64 रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन के पास कप्तान बनने के बाद शतक जमाने का बेहतरीन मौका था. लेकिन धवन 97 रन बनाकर आउट हो गए. 


नंबर तीन पर आए श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. अय्यर ने 25वीं पारी में ही अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया. श्रेयस अय्यर ने इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में 1,000 रन भी पूरे किए. अय्यर ने 54 रन की पारी खेली.


हुड्डा ने खेली बेहतरीन पारी


अय्यर के आउट होने के बाद भारत की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई. सूर्याकुमार यादव 13 रन बनाकर ही आउट हो गए. संजू सैमसन भी मौके को भुना नहीं पाए और उन्होंने महज 12 रन की पारी खेली. 


हालांकि दीपक हुड्डा ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर आखिरी ओवर्स में भारत की पारी को संभालने की कोशिश की. दीपक हुड्डा ने 27 रन की पारी खेली. उन्हें अक्षर पटेल का अच्छा साथ मिला और उन्होंने 21 रन की पारी खेली. इन दोनों ही बदौलत ही भारत 50 ओवर में रन बनाने में कामयाब रहा.


वेस्टइंडीज के गेंदबाज शुरुआत में छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे. वेस्टइंडीज के स्पिनर्स ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की. मोटी ने दो विकेट लिए जबकि अकील हुसैन ने एक विकेट लिया. शैफर्ड भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे.