IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने कुलदीप यादव, बताया कैसे चहल ने की मदद
Kuldeep Yadav: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने 4 विकेट चटकाए.
![IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने कुलदीप यादव, बताया कैसे चहल ने की मदद IND vs WI 1st ODI Indian Spinner Kuldeep Yadav got 4 wickets and become player of the match he told how Yuzvendra Chahal helped him IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने कुलदीप यादव, बताया कैसे चहल ने की मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/ded9c109235acf8a8b494d43f442741c1690507584509582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuldeep Yadav's Reaction: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज़ की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला 27 जुलाई, गुरुवार को बारबाडोस में खेला गया. इस मैच में भारत की ओर से शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया गया. भारतीय टीम ने मेज़बान वेस्टइंडीज़ को 23 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट कर दिया. टीम की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज़्याद 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए.
कुलदीप को इस प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. चाइनामैन कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन के बाद अपने साथी स्पिनर युजवेंद्र चहल के बारे में कहा कि जब आपके पास चहल जैसे सीनियर हों, तो वो आपको खूब सलाह देते हैं. कुलदीप ने मैच के बाद कहा, “परफेक्ट, मुकेश, शार्दुल और हार्दिक के साथ तेज गेंदबाजों ने वाकई में अच्छी गेंदबाज़ी की. जड्डू (जडेजा) और हम शानदार थे, हमने सही लेंथ हिट की जो इस विकेट पर ज़रूरी थी. मैं सिर्फ अपनी लय पर ध्यान दे रहा हूं, सही लेंथ हिट कर रहा हूं और यह बहुत अच्छा रहा है.”
मैच में स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए. दोनों गेंदबाज़ों ने मिलकर 7 विकेट अपने नाम किए. भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, “मुझे लगा कि यह तेज गेंदबाजी के लिए स्वर्ग होगा, हम खुश हैं कि हमें अपनी तरफ से 7 विकेट मिले. यहां थोड़ा स्पिन हो रहा था और बाउंस भी था. प्रतिस्पर्धा होना हमेशा अच्छा होता है, हमने बस एक साथ काम करने की कोशिश की. जब आपके पास चहल जैसे सीनियर हों, तो आपको मदद मिलती है और वो आपको बहुत सारी सलाह देते हैं. हम एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते हैं." हालांकि इस मैच में चहल भारतीय प्लेइंग इेलवन का हिस्सा नहीं थे.
नाकाम रहे वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम 23 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से कप्तान शाई होप ने 43 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके अलावा टीम के कुल सात बल्लेबाज़ सिंगल डिजिट ही स्कोर कर सके. रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 22.5 ओवर में 5 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)