IND vs WI 1st ODI: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में आज भारत समय के मुताबिक शाम सात बजे से खेला जाएगा.
1. भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
यह मुकाबला वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
2. भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला कब शुरू होगा?
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 22 जुलाई की शाम 7 बजे शुरू होगा.
3. भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
4. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode App पर देखी जा सकेगी.
5. क्या भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सभी 8 मुकाबले की टाइमिंग और टेलीकास्ट चैनल एक ही रहेगा?
भारत और विंडीज के बीच वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले शाम 7 बजे और टी20 सीरीज के पांचों मुकाबले शाम 8 बजे टेलीकास्ट होंगे. सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर ही टेलीकास्ट होंगे और इनकी लाइव स्ट्रीमिंग FanCode एप पर ही देखी जा सकेंगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ.
IND vs WI 1st ODI: ये 11 कैरेबियाई टीम इंडिया से लेंगे टक्कर, ऐसी होगी वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन!