एक्सप्लोरर
IND vs WI 1st ODI: रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर बनाए 287 रन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले वनडे में टीम इंडिया ने विंडीज के सामने 288 रनों का टारगेट रखा है. इस दौरान पंत वापस फॉर्म में आ चुके हैं उन्होंने 71 रनों की पारी खेली तो वहीं उनका साथ श्रेयस अय्यर ने जिन्होंने 70 रन बनाए.
![IND vs WI 1st ODI: रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर बनाए 287 रन ind vs wi 1st odi pant shines as india scores 287 windies need 288 to win IND vs WI 1st ODI: रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर बनाए 287 रन](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/12/EL0nYTvU4AIIXaG-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पहले वनडे में भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 287 रन बनाए. विंडीज को ये मैच जीतने के लिए 50 ओवरों में 288 रन बनाने हैं. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान एक बार फिर केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग करने आई. ऐसे में पिछले टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाली ये जोड़ी इस मैच में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और शुरू में ही केएल राहुल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें कोट्रेल ने आउट किया.
इसके बाद रोहित शर्मा का साथ देने कप्तान कोहली आए और आते ही उन्होंने चौका जड़ दिया. लेकिन इसके बाद विराट को भी कोट्रेल ने बोल्ड कर भारत को बैकफुट पर ला दिया. इस दौरान 25 रन पर ही भारत के दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने 18 ओवरों तक खेला और टीम इंडिया के स्कोर को 80 रनों तक पहुंचाया लेकिन तभी एक गलत शॉट खेल पिछले मैच के हीरो रहे रोहित पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा ने 36 रन बनाए.
पंत का कमाल श्रेयस अय्यर का साथ देने क्रीज पर रिषभ पंत आए. पंत के आते ही उनसे सभी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वो इस बार जरूर रन बनाए. पहले तो पंत ने संभल कर धीरे धीरे अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया तो वहीं दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को पहले 100 और फिर 150 का आंकड़ा पार किया लेकिन जैसे ही टीम 36 ओवर में 200 के करीब पहुंच रही थी तभी अय्यर अपना विकेट दे बैठे. दोनों अपने अपने अर्धशतक पूरे कर चुके थे. अय्यर 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद पंत ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए जहां उनको कोट्रेल के हाथों जीवनदान भी मिला. पंत टीम को ज्यादा आगे तक नहीं ले गए और 210 पर ही टीम इंडिया ने अपना पांचवा विकेट खो दिया. इस दौरान पंत 70 रन बनाकर कैच आउट हुए. अब क्रीज पर आए केदार जाधव और रवींद्र जडेजा. दोनों ने 210 के बाद टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया और टीम के स्कोर को 45 ओवरों में 250 के पार पहुंचाया. केदार जाधव यहां 269 के स्कोर पर पवेलियन चले गए. उन्होंने 40 रनों की पारी खेली. इसके बाद रवींद्र जडेजा के साथ फील्ड पर कुछ अजीब हुआ जहां एक रन चुराने के चक्कर में वो क्रीज में कुछ सेकेंड से नहीं पहुंच पाए. इस दौरान विंडीज की टीम ने काफी देर बाद अपील की और उन्हें आउट दे दिया गया. जडेजा 21 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान जब दोनों बल्लेबाज आउट हुए तो टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए लिए थे. इसके बाद दीपक चहर और शिवम दुबे बल्लेबाजी करने आए. दुबे ने कुछ अच्छे शॉट्स मारने की कोशिश की लेकिन वो 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दीपक चहर और मोहम्मद शमी ने टीम के स्कोर को 287 पर पहुंचाया. ऐसे में अब विंडीज को जीत के लिए 50 ओवरों में 288 रन बनाने हैं. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की अगर बात करें तो कोट्रेल, पॉल और जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं पोलार्ड के हाथ में एक विकेट आया.Innings Break!#TeamIndia post a total of 287/8 on the board. Will the bowlers defend the target?#INDvWI pic.twitter.com/dCYldOFr4S
— BCCI (@BCCI) December 15, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
31
Hours
21
Minutes
51
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
लाइफस्टाइल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)