WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (IND v s WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले ने तो दर्शकों को रोमांचित किया ही, इसके साथ ही मैच के दौरान कुछ और भी ऐसे लम्हे आए जब दर्शकों का जमकर मनोरंजन हुआ.
इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर अपने खेल के साथ-साथ कुछ और हुनर भी दिखाए. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जहां फील्डिंग करते हुए पुश-अप लगाते दिखे तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विंडीज बल्लेबाज शामराह ब्रुक्स का कैच पकड़ने के बाद कुछ अलग ही डांस स्टेप्स कर डाले. मैच के दौरान क्रिकेट के दो लीजेंड राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा की मुलाकात भी देखने को मिली.
शिखर के पुश-अप
वेस्टइंडीज की पारी के 37वें ओवर में धवन पुश-अप लगाते दिखे. उनका वीडियो वेस्टइंडीज क्रिकेट के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. युजवेंद्र चहल की गेंद पर बल्लेबाज ब्रेंडन किंग की ऑफ साइड ड्राइव को शिखर ने शानदार तरीके से डाइव लगाकर रोक दिया. इसके बाद वह फौरन पुश अप लगाने लगे. यह देख सभी खिलाड़ी, कमेंटेटर्स और स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
श्रेयस का डांस
वेस्टइंडीज की पारी के 24वें ओवर में शार्दुल ठाकुर के ओवर की चौथी गेंद पर शमराह ब्रूक्स ने हवा में शॉट खेला. श्रेयस अय्यर ने डीप स्क्वेयर लेग पर यह कैच पकड़ लिया. इसके बाद वह अजीबोगरीब अंदाज में कुछ डांस मूव्स करते दिखे.
लीजेंड्स की मुलाकात
इस मैच के दौरान BCCI ने एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की थी. क्रिकेट के यह दोनों लीजेंड काफी देर तक एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए. BCCI ने इनका फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'एक फ्रेम, दो लीजेंड'
यह भी पढ़ें..
Mohammad Shami New Car: शमी ने खरीदी 98 लाख की जगुआर, जानें क्या है इस लग्जरी कार की खासियत