West Indiest Lowest ODI Totals: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला वनडे बारबाडोस में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. इस गेंदबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया ने मेज़बान वेस्टइंडीज़ को पहली पारी में 23 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट कर दिया. यह वेस्टइंडीज़ का भारत के खिलाफ वनडे में दूसरा सबसे कम टोटल था. 


इससे पहले 2018 में तिरूवनंतपुरम में खेले गए वनडे में वेस्टइंडीज़ ने भारत के खिलाफ 104 रनों का सबसे कम टोटल बनाया था. अब बारबाडोस के ब्रिजटाउन में यह वेस्टइंडीज़ का भारत के खिलाफ दूसरा सबसे कम टोटल हो गया. 


भारत के खिलाफ वनडे में वेस्टइंडीज़ का सबसे कम टोटल 



  • 104 तिरुवनंतपुरम 2018 में

  • 114 ब्रिजटाउन 2023 में

  • 121 पोर्ट ऑफ स्पेन 1997 में

  • 123 कोलकाता 1993 में

  • 126 पर्थ 1991 में.


घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज़ ने बनाया वनडे का चौथा लोवेस्ट टोटल, भारत के खिलाफ पहला 


वहीं वेस्टइंडीज़ ने घरेलू मैदान पर वनडे में चौथा सबसे लोवेस्ट टोटल बनाया. घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज़ ने सबसे कम टोटल प्रॉविडेंस में 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रनों का बनाया था. वहीं मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने घरेलू मैदान पर दूसरा सबसे कम टोटल भी प्रॉविडेंस के मैदान पर ही बनाया था. दूसरा सबसे कम 108 रनों का टोटल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.


इसके बाद तीसरा सबसे कम टोटल पाकिस्तान के खिलाफ 2000 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 114 रनों का बनाया था. वहीं चौथा लोवेस्ट टोटल भारत के खिलाफ 2023 में ब्रिजटाउन में बनाया. यह वेस्टइंडीज़ का भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर न्यनतम स्कोर है. 



  • 98 बनाम पाक प्रोविडेंस 2013 में

  • 108 बनाम बैन प्रोविडेंस 2022 में

  • 114 बनाम पाक पोर्ट ऑफ स्पेन 2000 में

  • 114 बनाम इंड ब्रिजटाउन 2023 में

  • 116 बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रोविडेंस 2016 में.


कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाज़ी


वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर फेंके. कुलदीप को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा, दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज