IND vs WI 1st ODI: टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड पहले ही वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर चुका है. अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी 27 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. यहां आप जानिए पहले वनडे में वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग करेंगे ओपनिंग


वेस्टइंडीज की टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है. फिर भी भारत के खिलाफ इस सीरीज में कैरेबियाई टीम अपना सबकुछ झोंक देगी. पहले वनडे में काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है. 


ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर


एलिक अथानाजे टेस्ट में डेब्यू के बाद अब वनडे में भी डेब्यू कर सकते हैं. वह तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे. इसके बाद शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल और कप्तान शाई होप मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखेंगे. गेंदबाजी की बात करें तो ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और अल्जारी जोसेफ हो सकते हैं. वहीं स्पिन विभाग में कीसी कार्टी और यानिक कैरिया हो सकते हैं. 


पहले वनडे में वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, यानिक कैरिया, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ और ओशाने थॉमस.


वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम-  शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर.


यह भी पढ़ें...


पाकिस्तान क्रिकेट में फिर हुआ फेरबदल, अब मिस्बाह उल हक की PCB में एंट्री; मिली ये बड़ी जिम्मेदारी


IND vs WI: विराट कोहली के मुरीद हुए रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ जीतकर बोले- पारी संभालने के लिए...