Hardik Pandya On Tilak Varma: तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कमद रखा. घरेलू क्रिकेट में तिलक हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वहीं आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. 20 साल के बाएं हाथ के तिलक वर्मा ने पहले ही मैच से अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं. तिलक की शानदार की पारी देख भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वे भारत के लिए चमत्कार करेंगे. 


पहले ही अंतर्राष्ट्रीय मैच में बिल्कुल बेखौफ नज़र आए तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली. उन्होंने लगातार 2 छक्के लगाकर पहले अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए. हाल ही में खेले गए आईपीएल 2023 में भी तिलक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने मुंबई के लिए 11 पारियों में बल्लेबाज़ करते हुए 42.88 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला था.


वहीं भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद तिलक की पारी के बारे में बात करते हुए कहा, “जिस तरह से उसने अपनी पारी की शुरुआत की वो देखना बेहद ही सुखद है. कुछ छक्कों के साथ अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करना बुरा तरीका नहीं है. उनमें आत्मविश्वास और निडरता है. वे भारत के लिए चमत्कार करेंगे.”


भारत ने गंवाया मैच 


वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रनों से हार झेलनी पड़ी. मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी कर 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 48 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 


रन चेज करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बना सकी. टीम के लिए तिलक वर्मा ने 39 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. भारत की ओर से ज़्यादातर स्टार बल्लेबाज़ नाकाम रहे. बता दें कि दूसरा टी20 मुकाबला 6 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


KL Rahul Asia Cup 2023: एशिया कप में खेल सकते हैं केएल राहुल, मैदान पर वापसी को लेकर मिला बड़ा अपडेट