IND vs WI: ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया की फील्डिंग ड्रिल, ऐसे हो रही है टी-20 की तैयारी
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन पर 16 फरवरी से 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है.
IND vs WI T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs WI T20 Series) का पहला मुकाबला कल (16 फरवरी) खेला जाना है. शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया जोरदार अभ्यास कर रही है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर मंगलवार दोपहर भारतीय खिलाड़ियों को जमकर पसीना बहाते देखा गया. BCCI ने अभ्यास में जुटे इन खिलाड़ियों का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
वीडियो में भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर गेंदबाज मोहम्मद सिराज तक सभी एक के बाद एक फुर्तीले अंदाज में फील्डिंग का अभ्यास करते देखे जा सकते हैं. विराट कोहली भी यहां तेज थ्रो फेंकते दिखाई दे रहे हैं.
A sneak peek into #TeamIndia's fielding drill at the Eden Gardens. 👀 👌#INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/wSFH4keVTx
— BCCI (@BCCI) February 15, 2022
दोनों टीमें अब तक 17 बार हुई हैं आमने-सामने
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 17 टी-20 मुकाबले हुए हैं. इनमें भारतीय टीम ने 10 में जीत हासिल की है, जबकि 6 बार विंडीज टीम विजेता रही है. एक मैच बेनतीजा रहा है. आखिरी बार दोनों टीमें दो साल पहले दिसंबर 2019 में टकराईं थीं.
दोनों टीमों की स्क्वॉड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फेबियन एलन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रॉवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, काइल मायेर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.
यह भी पढ़ें..
IND vs WI T20 Series: टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में किया जमकर अभ्यास, हवाई शॉट खेलते दिखे हिटमैन