IND vs WI 1st T20: क्या आवेश खान को मिलेगा डेब्यू का मौका? जानिए क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.
IND vs WI Possible Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की स्क्वॉड कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) पर भिड़ंत के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों में टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी भरे पड़े हैं. ऐसे में मुकाबला बेहद रोचक होने के आसार हैं. वनडे सीरीज में भारतीय टीम को बेहद आसान जीत मिली थी लेकिन टी-20 में विंडीज टीम अच्छी चुनौती पेश कर सकती है. भारतीय टीम के पास इस चुनौती से निपटने के लिए एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. खासकर गेंदबाजी में टीम इंडिया के पास विकल्प की भरमार हैं. ऐसे में इस खास मुकाबले के लिए किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, यह देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा.
भारत की प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका?
केएल राहुल इस टी-20 सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में ईशान किशन या ऋतुराज गायकवाड़ में से कोई एक खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए आएंगे. कोरोना के चलते ऋतुराज पूरी वनडे सीरीज से बाहर थे, ऐसे में उन्हें इस बार मौका मिल सकता है. तीसरे स्थान पर विराट कोहली और चौथे क्रम पर ऋषभ पंत की जगह तय है. पांचवे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव होने चाहिए.
इन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया के लिए छठे क्रम पर कौन बल्लेबाजी करेगा, यह बड़ा सवाल होगा. इस पॉजिशन के लिए भारत के पास दीपक हुडा और श्रेयस अय्यर जैसे नाम हैं. दीपक हुडा ने अपनी इंटरनेशनल डेब्यू सीरीज में अच्छा खेल दिखाया था. ऐसे में इन्हें टी-20 सीरीज में मौका मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं.
वेंकटेश अय्यर KKR की ओर से खेलते आए हैं और उन्हें इस मैदान पर टी-20 का अच्छा अनुभव है. ऐसे में अगर भारतीय टीम 4 गेंदबाजों के साथ उतरती है तो वैंकटेश को ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अगर ऐसा नहीं होता है तो भारत के लिए सातवें खिलाड़ी हर्षल पटेल हो सकते हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई दोनों लेग स्पिनर हैं. ऐसे में इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिलेगी. रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को इस मैच में मौक मिल सकता है. मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और भुवनेश्वर में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. टीम मैनजमेंट इस बार आवेश खान को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका दे सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर/हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज/भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, आवेश खान
यह भी पढ़ें..
Novak Djokovic: वैक्सीन नहीं लगवाएंगे टेनिस स्टार जोकोविच, चाहे कुर्बान करनी पड़े सभी ट्रॉफी