IND Vs WI: भारत के हिस्से पहले टी20 में आई हार, वेस्टइंडीज 4 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा
IND Vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में भारत को चार रन से हरा दिया. सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से बढ़त मिल गई है.
LIVE
Background
वेस्टइंडीज के लंबे दौरे पर टीम इंडिया आखिरी चुनौती के लिए तैयार है. आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. अगले साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के मद्देनज़र भारत के लिए इस सीरीज को बेहद अहम माना जा रहा है. टीम इंडिया इस सीरीज में जिन खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी उनमें से अधिकतर का अगले साल वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश की है जो कि पिछले कुछ सालों से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. इसलिए ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में नए चेहरों का दिखेंगे. इतना ही नहीं बॉलिंग अटैक में भी कमान युवा खिलाड़ियों के हाथ में ही रहने वाली है. ओपनिंग का जिम्मा ईशान किशन के साथ यशस्वी जायसवाल संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. जायसवाल ने आईपीएल के बाद टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए उन्हें टीम मैनेजमेंट की ओर से मौका जरूर दिया जाएगा.
शुभमन गिल को हालांकि नंबर तीन पर शिफ्ट होना पड़ सकता है. नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नज़र आएंगे. नंबर पांच के लिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच जंग रहने वाली है. कप्तान हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. बल्लेबाजी डिपार्टमेंट को और मजबूती देने के लिए अक्षर पटेल पर दांव लगाया जाएगा.
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. अर्शदीप को इस डिपार्टमेंट में उमरान मलिक और मुकेश कुमार का साथ मिलेगा. रवि बिश्नोई और आवेश खान को मौका मिलने की संभावना बेहद कम है. पहले टी20 में इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है.
भारत को चार रन से हार मिली
भारत को वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में हरा दिया है. वेस्टइंडीज भारत को चार रन से मात देने में कामयाब रहा. भारत के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य था. लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना पाई. भारत की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी केली. शेपर्ड, होल्डर और मैकॉय को दो-दो विकेट मिले.
अक्षर पटेल आउट हुए
भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है. अक्षर पटेल आउट हो गए हैं. भारत को जीत के लिए 10 गेंद में 21 रन चाहिए जो कि अब मुमकिन नज़र नहीं आ रहे हैं. भारत के सात विकेट गिर चुके हैं.
संजू सैमसन रनआउट हुए
संजू सैमसन का विकेट गिर गया है. 113 के स्कोर पर भारत ने छठा विकेट गंवाया है. संजू रनआउट हो गए. अक्षर पटेल से ही सारी उम्मीद बची है. भारत को जीत के लिए 27 गेंद में 37 रन की जरूरत है.
हार्दिक पांड्या आउट हुए
जब लग रहा था मैच भारत के हाथ में आ गया है तब कप्तान हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. संजू सैमसन 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को 29 गेंद में 37 रन की जरूरत है. भारत के पांच विकेट गिर चुके हैं.
तिलक वर्मा आउट हुए
भारत को बड़ा झटका लगा है. सेट लग रहे तिलक वर्मा आउट हो गए हैं. डेब्यू में तिलक वर्मा ने 39 रन की पारी खेली. भारत का स्कोर 11.4 ओवर के बाद 78 रन है. भारत के चार विकेट गिर चुके हैं. हार्दिक का साथ देने के लिए संजू क्रीज पर हैं.