पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीम कोलकाता में टी-20 मुकाबले के लिए मैदान पर उतर रही है. दोनों टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज की खेली जाएगी. इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे में 3-1 से सीरीज अपने नाम किया था जबकि एक मैच टाई रहा. दोनों टीमें भारत में पहली बार बायलेटरल टी-20 सीरीज खेल रही है.


इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबले भारतीय टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर रही है. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया है. कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं.


वहीं क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद टी-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं जबकि स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है. तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी भारतीय टी-20 में वापसी हो रही है.


वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने वनडे कप्तान जेसन होल्डर को पहले टी-20 मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. होल्डर के अलावा वेस्टइंडीज की टीम में तीन खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.


टॉस: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.


बदलाव:


पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम में दो खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं. क्रुणाल पांड्या पहली बार टीम इंडिया के लिए टी-20 मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे वहीं वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले खलील अहमद को भी टी-20 में पहली बार मौका मिला है.


वहीं वेस्टइंडीज की टीम में तीन नए चेहरे को शामिल किया है जो टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं. ओशियन थॉमस, फेबियन एलन और खारी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे.


टीमें-


भारत :


रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद.


वेस्टइंडीज:


कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), फाबियान एलान, शाई होप, डारेन ब्रावो, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल और ओशाने थॉमस.