भारतीय बल्लेबाजी
विंडीज के जरिए खड़े किए 207 रनों के टारगेट को चेस करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपन करने के लिए आए. दोनों बल्लेबाज सेट होने की कोशिश कर ही रहे थे तभी रोहित शर्मा को खारी पीएरे ने पवेलियन भेज दिया. उनका कैच हेटमायर ने पकड़ा. इसके बाद क्रीज पर कप्तान विराट कोहली आए और उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 120 रनों के पार पहुंचाया. दोनों शानदान फॉर्म में नजर आ ही रहे थे तभी केएल राहुल ने बाउंड्री पार करने के चक्कर में कैच आउट हो गए. राहुल ने 40 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में राहुल ने 4 छक्के और 5 चौके मारे.
इसके बाद विराट का साथ देने क्रीज पर रिषभ पंत आए. पंत ने आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. विराट ने भी इसके बाद कई बड़े शॉट्स खेले और टीम के चेसिंग स्कोर को धीरे धीरे करीब लेते आते गए. विराट ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया. विराट और पंत ने मिलकर 16 ओवरों में टीम के स्कोर को 170 रनों के पार पहुंचा दिया. लेकिन तभी कॉट्रेल की एक स्लोवर गेंद पर पंत गेंद को सही तरीके से पहचान नहीं पाए और कैच दे बैठे.
इसके बाद विराट का साथ देने श्रेयस अय्यर आए और दोनों ने मिलकर टीम को 190 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन तभी श्रेयस अय्यर आउट हो गए. इसके बाद दुबे और विराट ने टीम इंडिया को 8 विकेट शेष रहते हुए ही जीत दिला दी.
वहीं विंडीज की अगर बात करें तो लेविस और हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 207 रनों तक पहुंचाया. इस दौरान चहर को सबसे ज्यादा 4 ओवर में 56 रन पड़े. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा हेटमायर ने 56 रन मारे.