IND vs WI 1st T20: Team India को वेस्टइंडीज ने दिया 158 रनों का लक्ष्य, रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में झटके 2 विकेट
India vs West Indies: वेस्टइंडीज ने कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में निकोलस पूरन ने अर्धशतक जड़ा.
India vs West Indies Eden Gardens Kolkata Ravi Bishnoi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इसमें वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम के लिए निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. जबकि भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए. टीम के लिए ब्रेंडन किंग और कायले मेयर्स ओपनिंग करने आए. इस दौरान किंग महज 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने शिकार बनाया. जबकि मेयर्स ने विकेटकीपर बैट्समैन निकोलस पूरन के साथ कुछ देर तक साझेदारी निभाई. इसके बाद वे भी चलते बने. मेयर्स ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 7 चौके जड़े.
निकोलस पूरन ने दमदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. वहीं रोस्टन चेज 4 रन और पॉवेल 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्वोई ने पवेलियन भेजा. होसेन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. वे 12 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. अंत में पोलार्ड 24 रन बनाकर नाबाद रहे.
टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 17 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट लिया. दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल को भी एक-एक विकेट मिला. हर्षल पटेल ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए.