रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना फ्लॉप है टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, टिक नहीं पा रहे युवा बल्लेबाज
Rohit Sharma And Virat Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर भारतीय बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से नाकाम दिख रहा है. टीम इंडिया ने दोनों की गौरमौजूदगी में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला T20I गंवा दिया.
Rohit Sharma And Virat Kohli, Indian Batting Order: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 4 रनों से शिकस्त झेली. मैच में भारत की ओर से बेहद ही खराब बैटिंग देखने को मिली. भारत की बैटिंग में निरंतरता की कमी नज़र आई. कोई भी बल्लेबाज़ टीम के लिए टिकाऊ पारी नहीं खेल पाया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस हुई.
वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई दिखाई दी. भारत का कोई भी बल्लेबाज़ टीम के लिए टिकाऊ पारी नहीं खेल सका. युवा बल्लेबाज़ टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली लेकिन वो टीम के लिए एक जिताऊ पारी नहीं खेल सके.
नाकाम रहे युवा बल्लेबाज़
युवा बल्लेबाज़ मैच मे पूरी तरह नाकाम दिखाई दिए. 150 रनों का पीछा करते हुए भारत की ओर से खराब शुरुआत देखने को मिली. ओपनर शुभमन गिल ने 3 और इशान किशन ने 6 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 21, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19, संजू सैमसन ने 12 और अक्षर पटेल ने 13 रन बनाए. इस तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी वाला भारतीय बैटिंग ऑर्डर 150 रन चेज करने में असफल रहा.
नवंबर 2022 में टी20 इंटरनेशनल खेले थे रोहित और विराट
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे वक़्त से टी20 इंटरनेशनल से बाहर हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना-अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 10 नवंबर, 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से टीम इंडिया कई टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली किसी मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं.
भारत ने 2023 में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ वनडे के साथ-साथ टी20 मैचों की सीरीज़ भी खेली थी. हालांकि टी20 सीरीज़ में हार्दिक पांड्या ही भारत की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम से दूर ही रखा गया था.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: टीम इंडिया की हार पर हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रिया, बताया कहां हुई मैच में गलती