IND vs WI 1st T20I: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच गुरुवार को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय टीम इससे पहले मेज़बान टीम के खिलाफ एक वनडे मैच भी गंवा चुकी है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत की हार बेहद ही शर्मनाक इसलिए है क्योंकि कैरेबियाई टीम हाल ही में खेले गए क्वालिफायर के ज़रिए वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई.
वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज़ को ग्रुप स्टेज में ज़िम्बाब्वे ने 35 रनों से और सुपर सिक्स चरण में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया था. ऐसे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत का हार जाना चिंता का विषय बन रहा है. मौजूदा आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर वन पर मौजूद है और वेस्टइंडीज़ सात नंबर की टीम है. ऐसे में नंबर वन भारत का नंबर सात की टीम से हार जाना शर्मनाक है.
150 रन चेज नहीं कर पाई टीम इंडिया, लखड़ाई बैटिंग
मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया गया. मेज़बान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सबसे ज़्यादा 32 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 जोड़े.
150 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बैटिंग शुरुआत से नाकाम दिखाई दी. टीम ने तीसरे ओवर की दूसरे गेंद पर ओपनर शुभमन गिल (3) के रूप में पहला विकेट गंवाया. इसके बाद पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरे ओपनर इशान किशन (3) भी चलते बने. इस तरह भारतीय टीम ने महज़ 28 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद सूर्या 10वें ओवरी दूसरी गेंद पर आउट हो गए. नंबर चार पर आए तिलक वर्मा ने कुछ देर पारी संभाल, लेकिन 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर वो भी पवेलियन लौट गए. फिर कप्तान हार्दिक पांड्या (19) आउट हुए. इसके बाद संजू सैमसन (12) रन आउट हुए. फिर 19वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह से टीम इंडिया निरंत विकेट गंवाती रही और अंत में टीम को हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: हार के बाद कप्तान हार्दिक ने टीम के प्रदर्शन पर जताई निराशा, कहा- युवा टीम है लेकिन...'