Yuzvendra Chahal And Kuldeep Yadav In Playing XI: बीते कुछ वक़्त से टीम इंडिया परफेक्ट प्लेइंग इलेवन की तलाश में है. टीम में कभी बैटर तो कभी बॉलर की कमी पड़ जाती है. ऐसे में स्टार भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में कुलदीप और चहल दोनों ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे, जिससे टीम की बैटिंग कमज़ोर दिखी.
कमज़ोर बैटिंग के चलते टीम इंडिया 150 का रन चेज नहीं कर पाई. शुरुआत में जल्दी और निरंतर विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम में बल्लेबाज़ों की कमी दिखाई दी. ऐसे में टीम में कुलदीप यादव और यूजी चहल को एक साथ प्लेइंग इलेवन में रखना टीम के लिए मुश्किल बन सकता है.
टीम को है वॉशिंगटन सुंदर की ज़रूरत
टीम को वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर की ज़रुरत है. सुंदर अंत में आकर अच्छी बल्लेबाज़ी करने की काबिलियत रखते हैं, जिससे टीम का बैटिंग ऑर्डर मज़बूत हो सके. सुंदर बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्मेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. सुंदर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करने से फॉर्मेट की समस्या भी नहीं रहेगी. सुंदर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी, 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेला था.
गौरतलब है कि सुंदर ने दिसंबर 2017 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वे अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट, 16 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 6 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
इसके अलावा वनडे की 9 पारियों में सुंदर ने 29.12 की औसत से 233 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 16 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में सुंदर बल्लेबाज़ी करते हुए 107 रन बना चुके हैं और गेंदबाज़ी में 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल मे सुदंर ने गेंदबाज़ी में महज़ 7.22 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें...