IND vs WI 1st Test Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. दो मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाएगा. पहला मैच 12 से 16 जुलाई के बीच होगा. इस मैच के ज़रिए भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र की शुरुआत करेगी. यह चक्र का पहला मैच होगा. आइए जानते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले जाने इस मैच को आप इंडिया में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 


इंडिया में कब होगी मैच की शुरुआत?


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 12 जुलाई से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैट की शुरुआत भारतीय समयनुसार 7:30 बजे से होगी. 


कहां खेला जाएगा मैच?


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जाएगा. 


टीवी पर कहां देख पाएंगे लाइव?


भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के इस टेस्ट मैच को इंडिया में दूरदर्शन (डीडी स्पोर्ट्स) के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. 


कहां होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?


भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड और जियोसिनेमा के ज़रिए की जाएगी. 


भारत बनाम वेस्टइंडीज़ टेस्ट हेड टू हेड


अब तक भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कुल 98 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 22 और वेस्टइंडीज़ ने 30 में जीत दर्ज की है. वहीं 46 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. 


वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड 


रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट. 


वेस्टइंडीज़ का टेस्ट स्क्वाड 


क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवाल, शैनन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच, तगेनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: इशान-जयासवाल का हो सकता है डेब्यू, इस गेंदबाज़ का खेलना तय; पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11