India vs West Indies 1st Test Playing 11, Yashasvi Jaiswal And Mukesh Kumar Debut: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दो युवा खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं. इसमें एक हैं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और दूसरे हैं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल. 


पुजारा की जगह ले सकते हैं यशस्वी


सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया है. ऐसे में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. यशस्वी वैसे तो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह धैर्य पूर्वक भी खेल सकते हैं. इसका उदाहरण उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी दिया है. आईपीएल 2023 में यशस्वी का बल्ला जमकर बोला था. राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी ने बीते सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. आईपीएल 2023 में यशस्वी के बल्ले से एक शतक के साथ 625 रन निकले थे. वहीं एक मैच में उन्होंने 98 रन बनाए थे. 


मुकेश कुमार का डेब्यू तय


वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है. वहीं चोटिल होने की वजह से जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में मुकेश कुमार का डेब्यू तय माना जा रहा है. मुकेश घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे. अपने पहले आईपीएल सीजन में मुकेश ने अपनी दमदार गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया था. ऐसे में मुकेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिल सकता है. 


वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.  


ये भी पढ़ें...


Ashes 2023: कमिंस से हाथ मिलाते समय बेयरस्टो की आंखों में दिखा गुस्सा, फैंस को याद आए कोहली-गंभीर