IND vs WI: शुभमन गिल नहीं करेंगे ओपनिंग! पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. जानिए इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
India vs West Indies 1st Test Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. जानिए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं. यशस्वी जायसवाल ने अभ्यास मैच में बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है.
तीन नंबर पर खेलेंगे शुभमन गिल!
पिछले कुछ वक्त से तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन नंबर पर खेल सकते हैं. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि गिल अब टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की जगह तीन नंबर पर ही खेलते दिखेंगे. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
मुकेश कुमार कर सकते हैं डेब्यू
मोहम्मद शमी की गैर-मौजूदगी में सिराज के साथ युवा मुकेश कुमार नई गेंद संभाल सकते हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं. इसके अलावा स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन होंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), के.एस.भरत (विकेटकीपर),ईशान किशन (विकेटकीपर), आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
ये भी पढ़ें-