India vs West Indies 1st Test, Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू मैच को यादगार बनाने के साथ 171 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन के खेल में अपना पहला शतक भी पूरा किया. इसके बाद तीसरे दिन की शुरुआत होने के साथ यशस्वी ने 150 रनों का आंकड़ा पार करने में अधिक समय नहीं लगाया. यशस्वी अब बतौर ओपनर बल्लेबाज भारत के बाहर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं वह डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारत की तरफ से तीसरे खिलाड़ी हैं.
डोमिनिका टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 171 रनों की पारी खेली जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था. यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. यशस्वी से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने साल 1984 में अपने डेब्यू टेस्ट में 322 गेंदों का सामना किया था.
विदेशी सीरीज में डेब्यू करने वाले यशस्वी ने सर्वाधिक रन अपने पहली पारी में बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. साल 1996 में सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए 131 रनों की पारी खेली थी.
ओपनर के तौर पर बनाया डेब्यू मैच में 5वां सर्वाधिक स्कोर
यशस्वी जायसवाल अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर ब्रेंडन कुरुप्पु हैं, जिन्होंने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 201 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर डीवोन कॉनवे हैं जिन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 200 रनों की पारी खेली थी.
शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 187 रनों की पारी साल 2013 में मोहाली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. वहीं चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी हैमिस रदरफोर्ड हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें...