India vs West Indies 2023 Schedule: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच के ज़रिए से होगी. इसके बाद 27 जून से वनडे और 4 अगस्त से टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. 


टेस्ट के साथ होगी शुरुआत


वेस्टइंडीज़ दौर पर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ के साथ शुरुआत करेगी. दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. पहला टेस्ट 12 जुलाई, बुधवार से 16 जुलाई, रविवार तक विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई के बीच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में होगा. 


3 वनडे मैचों की होगी सीरीज़


टेस्ट के बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए आमने-सामने होंगी. इसमें पहला मैच 27 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई और तीसरा 1 अगस्त को खेला जाएगा. शुरुआत दो मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में होंगे, जबिक आखिरी मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में होगा. 


5 टी20 मैचों की सीरीज़ के साथ खत्म होगा दौरा


वनडे सीरीज़ के बाद भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें 4 अगस्त से 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेंगी. सीरीज़ का दूसरा मैच 6 अगस्त, तीसरा 8 अगस्त, चौथा 12 अगस्त और आखिरी 13 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 सीरीज़ का पहला मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में होगा. वहीं दूसरा और तीसरा मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा. इसके बाद टी20 सीरीज़ के आखिरी दो यानी तीसरा और चौथा मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में होगा.


भारत बनाम वेस्टइंडीज़ शेड्यूल (भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा)


दो टेस्ट मैच



  • पहला मैच- 12 जुलाई, बुधवार से 16 जुलाई, रविवार तक- विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में. 

  • दूसरा मैच- 20 जुलाई, गुरुवार से 24 जुलाई, सोमवार तक- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.


तीन वनडे मैच



  • पहला मैच- 27 जुलाई, गुरुवार को- केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में. 

  • दूसरा मैच- 29 जुलाई, शुक्रवार को- केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में.

  • तीसरा मैच- 1 अगस्त, मंगलवार को- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.


पांच टी20 इंटरनेशनल मैच 



  • पहला मैच- 4 अगस्त, शुक्रवार को- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.

  • दूसरा मैच- 6 अगस्त, रविवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में. 

  • तीसरा मैच- 8 अगस्त, मंगलवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में. 

  • चौथा मैच- 12 अगस्त, शनिवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में. 

  • पांचवां मैच- 13 अगस्त, रविवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में. 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli T20 Debut: कोहली ने 13 साल पहले आज ही के दिन था T20I में डेब्यू, पढ़ें अब तक कौन-कौन से तोड़े रिकॉर्ड