IND vs WI 2nd ODI Dream 11: ये खिलाड़ी आपको जिता सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स, जानिए पिच रिपोर्ट और वेदर अपडेट
IND vs WI ODI Seies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम क्वींस पार्क ओवल में शाम 7 बजे शुरू होगा.
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें आज (24 जुलाई) शाम 7 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला भी यहीं हुआ था. पिछले मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से बराबरी की टक्कर देखने को मिली थी. भारत ने यह मुकाबला महज 3 रन से जीता था. आज के मुकाबले में भी यह भिड़ंत ऐसी ही रोमांचक हो सकती है.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में पूरे 50 ओवर खेले थे. उनके लिए पिछले साल से वनडे में पूरे 50 ओवर तक क्रीज पर टिके रहना एक चुनौती रहा है. पिछले मुकाबले में इस चुनौती को पार करने के बाद विंडीज बल्लेबाज आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. इधर, भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों ने पिछले मैच में दमदार अर्धशतक जड़े थे. मध्य क्रम से लेकर निचले क्रम तक भारत के पास अच्छे बल्लेबाज हैं. ऐसे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी में गहराई साफ नजर आ रही है. गेंदबाजी में दोनों ही टीमें बराबरी के स्तर पर दिखाई दे रही हैं.
पिच और मौसम का हाल: क्वींस पार्क ओवल की पिच का मिजाज पिछले मुकाबले की तरह ही रहेगा. यहां पिछले मैच में फ्लैट पिच थी, जिस पर बल्लेबाजों को ज्यादा तकलीफ नहीं हुई. यहां तक कि विंडीज टीम के बल्लेबाजों ने भी यहां दमदार बल्लेबाजी की. हालांकि कई मौकों पर गेंदबाजों को भी यहां मदद मिली. खासकर गेंद के पुरानी होने के बाद बल्लेबाजों को इस पर रन निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर पिछले मैच की तरह ही दोनों पारियों में पिच का मिजाज गेंद और बल्ले के लिए संतुलित बना रहेगा. मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
बेस्ट ड्रीम इलेवन: शिखर धवन ने पिछले मैच में दमदार कप्तानी पारी खेली थी. वह इस साल अच्छी लय में रहे हैं. ऐसे में ड्रीम-11 के कप्तान के लिए वह सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. निकोलस पुरन पिछले मैच में भले ही लंबी पारी नहीं खेल पाए हों लेकिन वह कभी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में उपकप्तान के लिए वह परफेक्ट कैंडिडेट हैं. इनके अलावा बल्लेबाजी में दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, काइल मेयर्स जैसे खिलाड़ी अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और अलजारी जोसफ के प्रभावित करने की उम्मीद है. ये होगी बेस्ट ड्रीम-11..
दूसरे वनडे की बेस्ट ड्रीम इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, शाई होप्स, अकील हुसैन, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अलजारी जोसफ और मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें..
Umpires के लिए BCCI ने बनाई A+ कैटेगरी, इन दिग्गजों को मिली जगह; जानें किसे मिलेगी कितनी फीस