Hardik Pandya's Reaction: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया, जिसमें मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की ओर से बेहद ही खराब बैटिंग देखने को मिली. टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में हार्दिक पांड्या भारत की कमान संभाल रहे थे. मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया कि टीम से कहां और क्या चूक हुई. 


मैच में मुख्य कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे थे. दोनों ही खिलाडी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. वहीं मैच के गंवाने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “हमने उस तरह बल्लेबाज़ी नहीं की, जिस तरह हमें करनी चाहिए थी. दूसरी पारी में विकेट काफी अच्छो हो गया था. निराशाजनक, लेकिन बहुत कुछ सीखने को मिला. जिस तरह ओपनर्स ने बल्लेबाज़ी की, जिस तरह किशन ने बल्लेबाज़ी की, यह भारतीय क्रिकेट के लिए ज़रूरी है.”


कप्तान पांड्या ने आगे कहा, “ठाकुर ने हमारी उम्मीदों को ज़िंदा रखा. शाई होप ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, उन्होंने अपनी नर्व्स को पकड़े रखा और लाइन के उस पार आए. मुझे वर्ल्ड कप के लिए तैयार होने के लिए और ओवर डालने होंगे. इस समय एक कछुआ होने के नाते, खरगोश नहीं. उम्मीद करता हूं कि वर्ल्ड कप के दौरान सबकुछ अच्छा हो. उनकी परीक्षा होगी, अब हमारी परीक्षा होगी क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबर है. अगला मैच दर्शक और खिलाड़ियों के लिए उत्साहित होगा.”


ऐसा रहा मैच का हाल 


मैच मे वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम बिल्कुल नाकाम दिखाई दी. भारतीय टीम 40.5 ओवर में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन ने 55 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ ने 36.4 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान शाई होप ने 80 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया, 1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज