(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया पर बरसे फैंस, बोले- विराट और रोहित के बिना...
India Vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली.
India Vs West Indies 2nd ODI Virat And Rohit: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे में हार झेलनी पड़ी. इस मैच में टीम चयन के लिहाज से काफी अलग दिखाई दी थी. भारत की प्लेइंग इलेवन में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं शामिल थे. हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी. मेज़बान वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत की हार के बाद फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की याद आ गई.
मैच में वेस्टइडीज़ ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम 40.5 ओवर में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में कैरेबियाई टीम ने 36.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह से भारत को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम के इस खराब प्रदर्शन को देख फैंस नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की याद करने लगे.
लोगों ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़े ही दिलचस्प रिएक्शन दिए. एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया नंबर 10 की टीम के खिलाफ 114 रन भी चेज नहीं कर सकती.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “आज हमने फिर देख लिया कि कोहली और रोहित के बिना हमारी बैटिंग कुछ भी नहीं है.” इस तरह से फैंस ने टीम इंडिया की हार पर अपने-अपने रिएक्शन दिए. यहां देखें रिएक्शन...
India Team Without Rohit and Virat!!#INDvsWI pic.twitter.com/Ccz4gVYwiN
— ViratxFans (@ViratxFans) July 29, 2023
Without Rohit and Virat India couldn’t even chase 114 😭😭 vs no 10 team West Indies #INDvsWI pic.twitter.com/eCAUc5bUOr
— Samir (@SamirPubgWtf) July 27, 2023
Again we saw today our batting is nothing without,
— RCB LOVER (@RCB_LOVER18) July 29, 2023
ROHIT SHARMA AND VIRATKOHLI 💔 #Indvswi pic.twitter.com/p4J49l0a14
IF THERE IS NO ROHIT & KOHLI IN TEAM .
— KAPIL DEV TAMRAKAR 🇮🇳🚀𝕏 (@kapildevtamkr) July 29, 2023
THEN SUCCESS OF TEAM INDIA IS DOWNWARD.
THEY BOTH HAVE BEEN PILLARS OF TEAM INDIA FROM LAST 10 YEARS.
TEAM NEED TO MAKE FUTURE BETTER.#Indvswi #WIvIND #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #TeamIndia #CricketTwitter #KingKohli #IndvWI #WivsInd pic.twitter.com/SRRP57OBfS
Hence proved!!
— Sonu ✨ (@Sonu_1827) July 29, 2023
Shreyas Iyer and KL Rahul is our best middle order batters of team india. They should be our Number 4 and 5 in the world cup.
Now Everyone Should Stop this PR Agendas For some sympathy Kings. 🙏🏻#INDvsWI pic.twitter.com/Hse8mHpWti
No matter how much we troll Rohit & Kohli but the fact is that I don't see any young player in this team who can carry forward the legacy of this GOAT pair after their retirement and take the Indian team forward for the next 10-12 years @ImRo45#INDvsWI pic.twitter.com/NBZwbEvxcc
— Shailendra Mishra (@imShail_3) July 27, 2023
Today cricket fans will realise worth of Virat & Rohit #INDvsWI pic.twitter.com/BKRv8Ndljm
— Madhura Sutar (@Kohlifiedddd) July 29, 2023
पहले वनडे में कोहली ने नहीं की थी बैटिंग, नंबर 7 पर आए थे रोहित
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में होने के बावजूद भी कोहली बैटिंग के लिए नहीं आए थे. उनकी जगह नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव दिखाई दिए थे. वहीं ओपनिंग करने वाले कप्तान रोहित शर्मा नंबर सात पर बैटिंग के लिए उतरे थे. पहले वनडे में टीम इंडिया ने 115 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवा दिए थे. अब तक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दोनों वनडे में भारत की बैटिंग फ्लॉप ही दिखाई दी है.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: क्यों टीम इंडिया पर भारी पड़ गया रोहित शर्मा और विराट कोहली का नहीं खेलना?