India Vs West Indies 2nd ODI Virat And Rohit: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे में हार झेलनी पड़ी. इस मैच में टीम चयन के लिहाज से काफी अलग दिखाई दी थी. भारत की प्लेइंग इलेवन में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं शामिल थे. हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी. मेज़बान वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत की हार के बाद फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की याद आ गई. 


मैच में वेस्टइडीज़ ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम 40.5 ओवर में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में कैरेबियाई टीम ने 36.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह से भारत को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम के इस खराब प्रदर्शन को देख फैंस नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की याद करने लगे. 


लोगों ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़े ही दिलचस्प रिएक्शन दिए. एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया नंबर 10 की टीम के खिलाफ 114 रन भी चेज नहीं कर सकती.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “आज हमने फिर देख लिया कि कोहली और रोहित के बिना हमारी बैटिंग कुछ भी नहीं है.” इस तरह से फैंस ने टीम इंडिया की हार पर अपने-अपने रिएक्शन दिए. यहां देखें रिएक्शन...






























पहले वनडे में कोहली ने नहीं की थी बैटिंग, नंबर 7 पर आए थे रोहित 


वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में होने के बावजूद भी कोहली बैटिंग के लिए नहीं आए थे. उनकी जगह नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव दिखाई दिए थे. वहीं ओपनिंग करने वाले कप्तान रोहित शर्मा नंबर सात पर बैटिंग के लिए उतरे थे. पहले वनडे में टीम इंडिया ने 115 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवा दिए थे. अब तक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दोनों वनडे में भारत की बैटिंग फ्लॉप ही दिखाई दी है. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: क्यों टीम इंडिया पर भारी पड़ गया रोहित शर्मा और विराट कोहली का नहीं खेलना?