IND vs WI 2nd ODI Live Streaming And Telecast: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों के बीच पहली वनडे भिड़त भी इसी मैदान पर हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. अब दूसरा मैच भी इसी मैदान पर भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाना है. वहीं आइए जानते हैं इस मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 


बारबाडोस में खेले गए पहले मैच में भारतीय स्पिनर्स काफी कारगर साबित हुए थे. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने 7 विकेट लिए थे. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम 23 ओवर में महज़ 114 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया ने 22.5 ओवर में 5 विकेट पर रन चेज कर लिया था. 


कब और कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे?


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा. 


कब शुरू होगा मैच?


भारतीय समयनुसार, भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे वनडे की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी, जबकि टॉस 6:30 पर होगा. 


टीवी पर कैसे देख पाएंगे लाइव?


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाला दूसरा वनडे मैच इंडिया में दूरदर्शन नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. 


कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को जियो सिनेमा और फैनकोड एप के ज़रिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. 


भारत बनाम वेस्टइंडीज़ वनडे हेड टू हेड 


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज 141वां वनडे मैच खेला जाएगा. अब तक खेले गए 140 मैचों में टीम इंडिया के पास 71 जीत के साथ बढ़त हासिल है. वहीं वेस्डइंडीज़ की टीम ने 63 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 4 मैच बेनतीजा और 2 टाई रहे हैं. 


भारत का वनडे स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रुतुराज गायकवाड़. 


वेस्टइंडीज़ का वनडे स्क्वाड 


शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कैरियाह, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, कीसी कार्टी, अल्जारी जोसेफ, ओशाने थॉमस, केविन सिंक्लेयर. 


 


ये भी पढ़ें...


Ashes 2023: इंग्लैंड की सरज़मीं पर स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, सर डॉन ब्रैडमैन के इस बड़े रिकॉर्ड को किया धराशाई