IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया, 1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज

IND vs WI 2nd ODI Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

ABP Live Last Updated: 30 Jul 2023 02:39 AM
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 6 विकेट से दी शिकस्त

बारबाडोस वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य मिला था. कैरेबियन टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन बनाए. जबकि कैची कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप हुई. वेस्टइंडीज की टीम 91 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मुश्किल से निकाल लिया.

IND vs WI Live Score: कैरेबियन कप्तान शाई होप की फिफ्टी

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. शाई होप ने 70 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. अब वेस्टइंडीज जीत के बेहद करीब है. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 20 रनों की दरकार है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की मैच पर पकड़ मजबूत

वेस्टइंडीज का स्कोर 32 ओवर के बाद 148 रन है. शाई होप और कैची कार्टी के बीच पांचवें विकेट के लिए 90 गेंदों पर 57 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 34 रनों की दरकार है.

IND vs WI Live Score: क्रीज पर जमे कार्टी और होप

वेस्टइंडीज का स्कोर 27 ओवर के बाद 4 विकेट पर 126 रन है. अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 56 रन बनाने होंगे. इस वक्त कप्तान शाई होप 57 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जबकि कैची कार्टी 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों पर 39 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को जीत के लिए चाहिए 75 रन

वेस्टइंडीज का स्कोर 23 ओवर के बाद 4 विकेट पर 107 रन है. अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 75 रनों की दरकार है. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप और कैची कार्टी क्रीज पर हैं.

IND vs WI Live Score: कुलदीप यादव ने दिलाई चौथी सफलता

भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल गई है. कुलदीप यादव ने शिमरन हेटमायर को आउट कर दिया है. इस तरह वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा है. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 92 रन है. इससे पहले शार्दुल ठाकुर ने काइली मेयर्स, ब्रेंडन किंग और एलिक एथांजे को पवैलियन का रास्ता दिखाया.

IND vs WI Live Score: रोमांचक हुआ मुकाबला!

वेस्टइंडीज के ओपनर ने अच्छी शुरूआत की. लेकिन उसके बाद शार्दुल ठाकुर ने दोनों ओपनर समेत एलिक एथांजे को पवैलियन का रास्ता दिखाया. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 14 ओवर के बाद 3 विकेट पर 81 रन है. फिलहाल, वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 101 रन बनाने होंगे.

IND vs WI Live Score: भारतीय टीम को मिली तीसरी कामयाबी

शार्दुल ठाकुर का कहर जारी है. अब इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया को तीसरी कामयाबी दिलाई है. काइली मेयर्स और ब्रेंडन किंग के बाद शार्दुल ठाकुर ने एलिक एथांजे को पवैलियन का रास्ता दिखाया. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट पर 74 रन है.

IND vs WI Live Score: 12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 72 रन

वेस्टइंडीज का स्कोर 12 ओवर के बाद 2 विकेट पर 72 रन है. इस वक्त कैरेबियन कप्तान शाई होप और एलिक एथांजे क्रीज पर हैं. वहीं, वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 110 रनों की दरकार है. भारत के लिए दोनों कामयाबी शार्दुल ठाकुर ने दिलाई.

IND vs WI Live Score: शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज को दिया दोहरा झटका

शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को दूसरी कामयाबी दिला दी है. शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में काइली मेयर्स के बाद ब्रेंडन किंग को आउट किया. इस तरह वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर पवैलियन लौट चुके हैं. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 54 रन है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को पहली कामयाबी मिल गई है. शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे काइली मेयर्स को आउट किया. काइल मेयर्स ने 28 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 53 रन है.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को पहली कामयाबी की तलाश

वेस्टइंडीज का स्कोर 6 ओवर के बाद 34 रन है. वेस्टइंडीज के लिए काइली मेयर्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस वक्त काइली मेयर्स 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि ब्रेंडन किंग 16 गेंदों पर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाजों को पहली कामयाबी का इंतजार है.

IND vs WI Live Score: 3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 21 रन

भारत के 181 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहले 3 ओवर में बिना किसी विकेट पर 21 रन बना लिए हैं. फिलहाल, कैरेबियन टीम को जीत के लिए 161 रनों की दरकार है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने पारी का किया आगाज

भारत के 181 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज के ओपनर किंग और मेयर्स ने पारी का आगाज किया. पहले ओवर में दोनों कैरेबियन ओपनर ने 7 रन जोड़े. भारत के लिए पहला ओवर कप्तान हार्दिक पांड्या ने डाला.

IND vs WI Live Score: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 182 रनों का लक्ष्य

इनिंग्स ब्रेक. भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे वनडे में 181 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम के लिए ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 55 गेंदों में 55 रन बनाए. ईशान ने इस पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 182 रन बनाए होंगे. टीम के लिए गुडाकेश मोती और शेफर्ड ने 3-3 विकेट लिए. शेफर्ड ने 8 ओवरों में 37 रन दिए. मोती ने 9.5 ओवरों में 36 रन दिए. जोसेफ ने 2 विकेट लिए. यानिक और सील्स को एक-एक विकेट मिला.

IND vs WI Live Score: भारत ने 40 ओवरों में बनाए 180 रन

भारत ने 40 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 180 रन बनाए. कुलदीप यादव एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुकेश कुमार ने एक चौके की मदद से 6 रन बनाए हैं. 

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया का 9वां विकेट गिरा

भारत का 9वां विकेट गिरा. उमरान मलिक बिना खाता खोले आउट हुए. भारतीय टीम ने 167 रन बनाए हैं. अब आखिरी जोड़ी मैदान पर होगी. कुलदीप यादव और मुकेश कुमार बैटिंग करेंगे.

IND vs WI Live Score: एक बार फिर से रुकी बारिश

एक बार फिर से बारिश रुक गई है. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. अगर बारिश रुकी रही तो जल्द ही मुकाबले की शुरुआत होगा. भारत ने 37.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 167 रन बनाए हैं.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया का 8वां विकेट गिरा

टीम इंडिया का 8वां विकेट शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा. शार्दुल ठाकुर 22 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. भारत ने 37.3 ओवरों में 167 रन बनाए. अब कुलदीप यादव और उमरान मलिक बैटिंग करेंगे. लेकिन बारिश की वजह से एक बार फिर से मैच रुक गया है.

IND vs WI Live Score: भारत ने 35 ओवरों में बनाए 157 रन

भारत ने 35 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया है. कुलदीप यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को लगा 7वां झटका, सूर्यकुमार यादव आउट

भारतीय टीम का 7वां विकेट गिरा. सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 148 रन बनाए हैं. शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs WI Live Score: भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा

टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा 21 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शेफर्ड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 31.3 ओवरों में 146 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर अब बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया ने 29 ओवरों में बनाए 136 रन

भारत ने 29 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 136 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 15 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने 14 गेंदों में 7 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs WI Live Score: भारत का स्कोर 5 विकेट पर 124 रन

भारतीय टीम का स्कोर 26 ओवर के बाद 5 विकेट पर 124 रन है. भारतीय फैंस की निगाहें सूर्यकुमार यादव और रवीन्द्र जडेजा पर है. सूर्यकुमार यादव 3 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

IND vs WI Live Score: बारिश के बाद खेल हुआ शुरू, सूर्यकुमार-जडेजा क्रीज पर

बारबाडोस में भारत-वेस्टइंडीज के बीच बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू हो गया है. वहीं, फैंस के लिए अच्छी खबर है कि ओवरों में कटौती नहीं की गई है. फिलहाल, भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं.

IND vs WI Live Score: 9.40 बजे शुरू होगा मैच, ओवरों में नहीं होगी कटौती

IND vs WI Live Score: फैंस के लिए अच्छी खबर...

बारबाडोस में बारिश रूक गई है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द खेल शुरू हो सकता है. फिलहाल, ग्राउंड्स मैन कवर हटा रहे हैं. अगर बारिश नहीं आई तो फिर जल्द खेल शुरू हो जाएगा.

IND vs WI Live Score: बारिश की वजह से रुका खेल

बारिश की वजह से खेल रुक गया है. मैदान पर कवर्स आ गए हैं. भारत ने 24.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए.





IND vs WI Live Score: टीम इंडिया के बड़ा झटका, पांड्या के बाद सैमसन आउट

टीम इंडिया को लगातार दो झटके लगे. हार्दिक पांड्या के बाद संजू सैमसन आउट हुए. हार्दिक 14 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. संजू सैमसन 19 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत ने 24.1 ओवरों में 113 रन बनाए.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार

टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा. भारत ने 21 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन बनाए. हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन 2-2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया ने 20 ओवरों में बनाए 97 रन

टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 97 रन बनाए. संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं. वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी करते हुए शेफर्ड ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला है.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका

भारत का तीसरा विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले ईशान किशन 55 रन बनाकर आउट हुए. अब हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 19.1 ओवर में 97 रन बनाए हैं.

IND vs WI Live Score: संजू सैमसन और अक्षर पटेल क्रीज पर

ईशान किशन की जगह बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल आए हैं. इस वक्त संजू सैमसन और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं. वहीं, भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद 2 विकेट पर 97 रन है.

IND vs WI Live Score: रोमरियो शेफर्ड ने ईशान किशन को किया आउट
भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. ईशान किशन 55 गेंदों पर 55 रन बनाकर रोमरियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए हैं. अब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 95 रन हैं.
IND vs WI Live Score: संजू सैमसन पर निगाहें!

शुभमन गिल के आउट होने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन आए हैं. दरअसल, इस मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि संजू सैमसन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं या नहीं?

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, शुभमन आउट

भारत का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. वे 49 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन ने 5 चौके लगाए. उन्हें मोती ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब टीम ने ड्रिंक्स ब्रेक लिया है.

IND vs WI Live Score: ईशान किशन ने जड़ा शानदार अर्धशतक

ईशान किशन ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 51 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का लगाया है. भारत ने 16.1 ओवरों में 86 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया ने 15 ओवरों में बनाए 78 रन

भारत ने 15 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के साथ 78 रन बनाए. ईशान किशन 48 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया है. शुभमन गिल 42 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन ने 4 चौके लगाए हैं.

IND vs WI Live Score: भारत ने 13 ओवरों में बनाए 62 रन

टीम इंडिया ने 13 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 62 रन बनाए. ईशान किशन 40 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 22 रन बनाए हैं. वे 3 चौके लगा चुके हैं.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार

भारत का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 11 ओवरों में 51 रन बनाए. ईशान किशन 27 रन और शुभमन गिल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया ने 10 ओवरों में बनाए 49 रन

भारत ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 49 रन बनाए. शुभमन गिल 28 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन ने 32 गेंदों में 26 रन बनाए हैं. इन दोनों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी.

IND vs WI Live Score: 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 35 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर के बाद बिना किसी नुकासन के 35 रन है. इस वक्त 20 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि शुभमन गिल 22 गेंदों पर 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

IND vs WI Live Score: भारत ने 5 ओवरों में बनाए 20 रन

भारत ने 5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए. शुभमन गिल 19 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. ईशान किशन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेयर्स ने 3 ओवरों में महज 6 रन दिए हैं. सील्स ने 2 ओवरों में 14 रन दिए हैं.

IND vs WI Live Score: भारत ने 3 ओवरों में बनाए 9 रन

टीम इंडिया ने 3 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के साथ 9 रन बनाए. ईशान किशन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल ने 9 गेंदों में 7 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी करते हुए काइल मेयर्स ने 2 ओवरों में 4 रन दिए हैं. 

IND vs WI Live Score: भारत के लिए शुभमन-ईशान कर रहे हैं ओपनिंग

भारत के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग कर रहे हैं. पिछले मुकाबले में भी यही बल्लेबाज ओपनिंग के लिए आए थे. वहीं वेस्टइंडीज ने काइल मेयर्स को पहला ओवर सौंपा है. 

IND vs WI Live Update: वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनाज़, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स

IND vs WI Live Update: भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है. 

IND vs WI Live Score: दूसरे वनडे के लिए कुछ ही देर बाद होगा टॉस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. टीम इंडिया ने पहले वनडे में जीत दर्ज की थी. उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

IND vs WI Live Score: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच लाइव अपडेट्स

नमस्कार. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

IND vs WI 2nd ODI Live Score Barbados: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अगर टीम इंडिया दूसरा वनडे जीत लेती है तो वह अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. भारतीय टीम विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं. ऐसे में संभवत: इस मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. वेस्टइंडीज को टेस्ट के बाद पहले वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा. टीम नई रणनीति के साथ भारत का सामना करेगी. 


पहला वनडे भी बारबाडोस में खेला गया था. यहां स्पिनर्स और फास्ट बॉलर्स दोनों को ही मदद मिली थी. पिच पर पर्याप्त बाउंस भी था. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला कर सकती है. भारत ने पिछले मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था और वेस्टइंडीज को 114 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था. इसके बाद उसके लिए भी रन बनाना आसान नहीं था. टीम ने 22.5 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच जीता था. लिहाजा इस बार उसके बल्लेबाजों को संभलकर खेलनी की जरूरत होगी. 


भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मुकाबले के दौरान बारिश खेल बिगाड़ सकती है. भारतीय समय के मुताबिक शनिवार शाम 4.30 बजे बारिश हो रही थी. अगर यह मैच के टाइम तक नहीं रुकी तो मुकाबले में देरी हो सकती है. भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के आखिरी दिन भी बारिश हुई थी. 


दूसरे वनडे के लिए खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट -


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.


वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, एलिक एथनाज़, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), कीसी कार्टी, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.