(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI 2nd ODI: कोहली के लिए खास पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचा फैन, लिखा- 'वन्स अ किंग, ऑलवेज किंग'
India vs West Indies 2nd ODI, Virat Kohli Viral Poster: विराट कोहली का एक फैन भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में एक खास पोस्टर लेकर पहुंचा, जो जमकर वायरल हो रहा है.
India vs West Indies 2nd ODI, Virat Kohli Viral Poster: भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली का एक फैन बेहद खास पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचा.
गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. विराट लम्बे टाइम से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वे पिछले कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. फिलहाल विराट ब्रेक पर हैं. वे परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. लेकिन कोहली के फैन्स उन्हें मिस कर रहे हैं. भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मैच के दौरान कोहली से जुड़ा एक पोस्टर देखा गया.
विराट कोहली से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कोहली का एक फैन भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान उनका एक पोस्टर लेकर मैदान पर पहुंचा. पोस्टर पर ''मिस यू विराट कोहली'' लिखा है. कोहली मैदान पर नहीं हैं तो उनके फैन्स उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर पर वन्स आ किंग, ऑलवेज़ आ किंग भी लिखा है.
Virat Kohli🐐#IndvsWI #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/kaYXZ0dLjz
— Vasudevan K S (@VasudevanKS4) July 24, 2022
अक्षर पटेल ने तोड़ा एमएस धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सिर्फ 35 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाज़ी जिता दी. अपनी इस विस्फोटक पारी में अक्षर ने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इसके अलावा अक्षर ने पाक के शोएब मलिक का रिकॉर्ड भी तोड़ा.
एमएस धोनी ने 17 साल पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ छक्कों का एक खास रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अक्षर पटेल ने तोड़ दिया है. दरअसल, धोनी ने 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सात नंबर पर तीन छक्के जड़े थे. वहीं छह साल बाद 2011 में यूसुफ पठान ने भी सात नंबर पर तीन छक्के लगाकर माही के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. लेकिन अब अक्षर पटेल ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
मैच का लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शाई होप के शतक व कप्तान निकोलस पूरन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की बदौलत 311 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने दो गेंद शेष रहते ही आठ विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने नाबाद 64, श्रेयस अय्यर ने 63 और संजू सैमसन ने 54 रनों की पारी खेली.