IND vs WI: भारत के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर बेहद खुश दिखे वेस्टइंडीज़ कप्तान शाई होपे, जानें क्या कुछ बोले?
Shai Hope: वेस्टइंडीज़ ने भारत के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत के खिलाफ मिली इस जीत के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान शाई होप बेहद खुश दिखाई दिए.
Shai Hope's Reaction: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे वनडे में मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने 6 विकेट से बाज़ी मारकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मैच में पूरी तरह नाकाम दिखाई दी. वहीं कैरेबियाई टीम ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. टीम के इस प्रदर्शन पर कप्तान शाई होप बहुत खुश और संतुष्ट दिखाई दिए. इस जीत के बाद विंडीज कप्तान ने खुशी ज़ाहिर की.
जीत के बाद विंडीज कप्तान शाई होप ने कहा, “मैं खुश हूं, जब मैं अर्धशतक बनाता हूं, जब मैं शतक बनाता हूं और जब टीम जीतती है. आपको इस विकेट पर जल्दी रन बनाने के तरीके ढूंढने होंगे, खासकर भारत जैसे क्वालिटी बॉलिंग अटैक के सामने. बहुत संतुष्ट. हमें एक जीत मिली, सीरीज़ जीतने के लिए हमें अगला मैच जीतना होगा.”
विंडीज कप्तान ने कहा कि हमें इसे दोहराना होगा. उन्होंने कहा, “खिलाड़ी फिर से शानदार तरीके से वापस आएंगे. हम रवैये के बारे में बोलते रहते हैं, और आज हमने इसे दिखाया. हमें इसे दोहराना होगा और गेंद एवं बल्ले के साथ ज़्यादा निरंतर होना पड़ेगा. संपूर्ण प्रदर्शन मुझे कहना होगा, पिच चुनौतीपूर्ण थी, गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम जीतने वाली टीम रहना चाहते हैं और अगर हम सभी बॉक्स में टिक कर लेते हैं, तो मुझे पूरा यकीन है कि हम इसे हासिल कर सकते हैं.”
वेस्टइंडीज़ ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
मैच में मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की टीम कैरेबियाई गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाई और 40.5 ओवर में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान वेस्टइंडीज़ की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 8 ओवर में 37 रन खर्च कर 3 विकेट और गुडकेश मोती ने 9.5 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 7 ओवर में 35 रन खर्च कर 2 विकेट लिए. वहीं जेडेन सील्स और यानिक कैरिया को 1-1 सफलता मिली. इसके बाद रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें...