टीम इंडिया में यहां कप्तान कोहली ने एक बदलाव किया है. इस बार शिवम दुबे की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. पिछले मैच में शिवम दुबे काफी महंगे साबित हुए थे.
आज के मैच में टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग पर ध्यान देना होगा. श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में हेटमायर का कैच छोड़ा था जिसके बाद उस बल्लेबाज ने 139 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी जिसका नतीजा ये हुआ था कि विंडीज की टीम पहला वनडे 8 विकेट से जीत गई.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेज, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी
वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायेर, इविन लुइस, जेसन होल्डर, कीमो पॉल