भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में हुए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने जहां पहले बल्ले से कमाल किया तो वहीं इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए वेस्टइंडीज को 107 रनों से धूल चटा दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने अब सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. पहली पारी के हीरो जहां रोहित शर्मा शतकीय पारी के साथ रहे तो वहीं दूसरी पारी के हीरो कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. रोहित ने पहली पारी में भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार शुरूआत दी और दोनों ने शतकीय पारी खेली. इस दौरान भारत का पहला विकेट 227 रनों पर गिरा. रोहित शर्मा ने जहां 159 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल ने 102 रन. रोहित शर्मा इसी के साथ सहवाग से भी ऊंचे ओपनर बन गए हैं वहीं कैलेंडर ईयर में रोहित ने लगातार 50 के औसत से रन बनाए हैं. रोहित अब एक साल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने इस साल अबतक कुल 75 छक्के मार दिए हैं. रोहित ने 8वीं बार वनडे में 150+ से ज्यादा रन बनाए हैं.



वेस्टइंडीज की टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो ऐसा लग रहा था कि टीम ये वनडे चेस कर लेगी और भारतीय टीम सीरीज हार जाएगी. पहला विकेट लेविस का 61 रनों पर गिरा तो वहीं हेटमायर भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद चेस भी 86 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन चले गए. लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन और शै होप ने मिलकर टीम इंडिया के गेंदबाजों की ऐसी खबर ली कि विराट को भी फील्ड पर समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें.



ऐसे में टीम इंडिया एक तरफ हार की कगार पर थी. भारतीय टीम जहां गेंदबाजी में कमाल नहीं कर पा रही थी तो वहीं फील्डिंग में भी टीम इंडिया को कुछ हासिल नहीं हो पा रहा था. लेकिन तभी कप्तान ने शमी को गेंद थमाई और शमी ने भारत को 192 रनों पर चौथा ब्रेक दिलाया. खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे पूरन 75 रन बनाकर गए. उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जड़े.



दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव

पूरन के आउट होते ही वेस्टइंडीज की टीम कमजोर पड़ गई और पूरी टीम धीरे धीरे पवेलियन चली गई. इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा कुलदीप यादव का जिन्होंने हैट्रिक ली. कुलदीप अब भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 2 बार हैट्रिक लिया है. कुलदीप ने होप, जोसेफ और होल्डर को अपने हैट्रिक के दौरान पवेलियन भेजा. वेस्टइंडीज की टीम यहां भारतीय टीम के टारगेट के ज्यादा करीब भी नहीं पहुंच पाई .  अंत में पीयरे और कीमो पॉल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन टीम को बचा नहीं पाए और पूरी टीम 280 रनों पर आउट हो गई. बता दें कि इस मैच में एक चीज बेहद ही अजीब हुई जब दोनों टीमों के कप्तान 0 पर पवेलियन लौट गए. पहले विराट को पोलार्ड ने आउट किया तो वहीं पोलार्ड को शमी ने.



भारत की बल्लेबाजी

भारत की बल्लेबाजी की अगर बात करें तो रोहित ने 159 और राहुल ने 102 रनों की शतकीय पारी तो खेली ही लेकिन विराट गोल्डन डक यानी की 0 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पंत और अय्यर आए और दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की दोनों ने मिलकर एक ओवर में 31 और 24 रन मारे. जिससे 20 साल पुराना सचिन और जडेजा का रिकॉर्ड टूट गया है. पंत ने 39 और अय्यर ने 53 रनों की तेज पारी खेली. भारत ने 50 ओवरों में विंडीज के सामने 388 रनों का टारगेट रखा था जो टीम चेस नहीं कर पाई. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में कुल 16 छ्कके जड़े.

भारतीय टीम ने इसी के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब टीम इंडिया तीसरा वनडे कटक में खेलेगी. ये मैच रविवार को खेला जाएगा जहां जो टीम जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा करेगी.