एक्सप्लोरर
Advertisement
Ind vs WI 2nd T20: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, टीम में कोई बदलाव नहीं
टीम इंडिया ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच जीतकर टी20 सीरीज का बेहतरीन तरीके से आगाज किया. आज टीम इंडिया चाहेगी कि वो इस मैच को भी जीतकर सीरीज को अपने नाम करे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. यहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले टी20 में भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया. इस बीच जिस गेंदबाज ने भारत को जीत दिलाई वो थे नवदीप सैनी. सैनी कल अपना पहला मैच खेल रहे थे और पहले ही मैच में उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट झटके. आज भारतीय टीम चाहेगी कि वो इस मैच पर भी कब्जा कर सीरीज अपने नाम कर ले.
मैच का आयोजन फ्लोरिडा में ही किया जाएगा. कल के मैच को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये मैच एक बार फिर कम स्कोर वाला मैच हो सकता है. शनिवार को मैदान पर बारिश आई थी जिसके बाद बल्लेबाजों को बैटिंग करने में मुश्किल हो सकती है.
भारतीय गेंदबाजों ने कल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 95 रनों पर ही रोक लिया था. लेकिन अंत में टीम इंडिया के बल्लेबाज भी कमाल नहीं कर पाए. हालांकि जैसे तैसे भारतीय टीम को जीत मिली. टीम इंडिया प्लेइंग 11- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, रिषभ पंत, कृणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, और नवदीप सैनी.Captain @imVkohli calls it right at the toss. Elects to bat first against West Indies.#WIvIND pic.twitter.com/k5ilaNTU5V
— BCCI (@BCCI) August 4, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion