IND vs WI 2nd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 187 रनों का लक्ष्य, ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर ने खेली विस्फोटक पारी
IND vs WI: टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में नाबाद 52 और विराट कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए. वहीं अंत में वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली.
![IND vs WI 2nd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 187 रनों का लक्ष्य, ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर ने खेली विस्फोटक पारी IND vs WI, 2nd T20: India given target of 187 runs against West Indies at Eden Garden Stadium IND vs WI 2nd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 187 रनों का लक्ष्य, ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर ने खेली विस्फोटक पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/1313902c5136cc432467feacbfc08f35_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs WI 2nd T20: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे टी20 में भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में नाबाद 52 और विराट कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए. वहीं अंत में वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए रोशटन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
खराब रही थी भारत की शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन 10 गेंदों में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विंडीज गेंदबाजों पर अटैक किया. लेकिन रोहित 18 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाकर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
रोहित ने आज चार नंबर पर सूर्यकुमार को भेजा. लेकिन वह भी सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने 6 गेंदों में 8 रन बनाए. 72 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद कोहली ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने छक्का लगाकर टी20 इंटरनेशनल में अपना 30वां अर्धशतक पूरा किया. लेकिन इसके तुंरत बाद वह आउट हो गए. उन्हें रोशटन चेज ने 52 रनों पर बोल्ड किया.
ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर ने भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया
विराट कोहली जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 14वें ओवर में सिर्फ 106 रन था. इसके बाद ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर विंडीज गेंदबाजों पर टूट पड़े. अय्यर ने सिर्फ 18 गेंदों में 33 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला. वहीं पंत 28 गेंदों में 52 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया.
वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में रोशटन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन कॉटरेल को एक-एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें-
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे विराट कोहली? रविंद्र जडेजा की वापसी तय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)