India vs West Indies 2nd T20 Playing 11: Kolkata के Eden Gardens में खेले जा रहे दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. कीरोन पोलार्ड का यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच है.


तीन मैचों की टी20 सीरीज में शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. इससे पहले भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं, आज के मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी जबकि वेस्टइंडीज के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. 


जेसन होल्डर की हुई वापसी


दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज की टीम में एक बदलाव हुआ है. स्पिन ऑलराउंडर फैबियन एलन की जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी हुई है. होल्डर गेंद और बल्ले दोनों से भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. 


टीम इंडिया में नहीं हुआ बदलाव


पहले टी20 के बाद खबरें आई थीं कि दीपक चाहर और वेंकटेश अय्यर चोटिल हैं. ऐसे में टीम इंडिया को दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरना होगा. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि वो सेम टीम के साथ उतरे हैं. 


वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन कॉटरेल. 


भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल.


यह भी पढ़ें-


IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे विराट कोहली? रविंद्र जडेजा की वापसी तय


पापा ऑटो चलाकर 60 रुपये रोज देते थे...Mohammed Siraj ने संघर्ष के दिनों को किया याद, विराट के सरप्राइज को बताया स्पेशल