IND vs WI 2nd T20: ओबेड मैककॉय का कहर, सिर्फ 138 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, पांच खिलाड़ी नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
India vs West Indies 2nd T20: भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 27 रनों की पारी खेली.
![IND vs WI 2nd T20: ओबेड मैककॉय का कहर, सिर्फ 138 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, पांच खिलाड़ी नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा IND vs WI 2nd T20: Obed McCoy havoc, Team India reduced to just 138 runs, five players could not touch the double figure IND vs WI 2nd T20: ओबेड मैककॉय का कहर, सिर्फ 138 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, पांच खिलाड़ी नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/f752ce32fa8f6185f0b42973a65843951659380817_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs WI 2nd T20: सेंट किट्स में खेले जा रहे दूसरे टी20 में भारतीय टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 138 रन ही बना सकी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 19.4 ओवर में 138 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 27 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट झटके.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 6 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 6 गेंदों में 11 रन बनाकर चलते बने.
दो विकेट जल्द गिरने के बावजूद ऋषभ पंत आक्रामक क्रिकेट खेलने लगे. इस बीच श्रेयस अय्यर 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 6.3 ओर में 61 रनों के कुल स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा. ऋषभ पंत 12 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के बीच 43 रनों की साझेदारी हुए.
हार्दिक ने 31 गेंदों में 31 रन बनाए. वहीं जडेजा 30 गेंदों में सिर्फ 27 रन बना सके. हार्दिक ने एक चौका और दो छक्के लगाए. वहीं जडेजा ने सिर्फ एक चौका लगाया. इसके बाद दिनेश कार्तिक से सभी को उम्मीदें थीं, लेकिन आज उन्होंने निराश किया. वह 13 गेंदों में सिर्फ सात रन ही बना सके. इसके बाद अश्विन 10, भुवनेश्वर 01 और आवेश खान आठ रन बनाकर आउट हुए.
वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैककॉय ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट झटके. इसके अलावा जेसन होल्डर को दो विकेट मिले. वहीं अकील हुसैन औऱ अल्जारी जोसेफ को एक-एक सफलता मिली.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI 2nd T20 Score Live: हार्दिक और जडेजा ने टीम इंडिया की कराई वापसी, आसानी से बन रहे रन
CWG 2022: सुशीला देवी ने जूडो में जीता सिल्वर, फाइनल में गोल्ड से चूकीं, विजय कुमार ने जीता ब्रॉन्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)