IND vs WI: मैककॉय के 'सिक्सर' और किंग की फिफ्टी ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत, दूसरे टी20 में भारत की हार
India vs West Indies 2nd T20: भारत ने पहले खेलने के बाद वेस्टइंडीज के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेज़बान टीम ने अंतिम ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
LIVE
![IND vs WI: मैककॉय के 'सिक्सर' और किंग की फिफ्टी ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत, दूसरे टी20 में भारत की हार IND vs WI: मैककॉय के 'सिक्सर' और किंग की फिफ्टी ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत, दूसरे टी20 में भारत की हार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/6577e5f038df2babfce6741dc295911b1659387751_original.jpg)
Background
IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 अब से कुछ देर में सेंट किट्स में खेला जाएगा. पहले टी20 में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया आज का मुकाबलात जीतकर पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेगी. बता दें कि पहले ये मैच रात 8 बजे से खेला जाना था, लेकिन अब इस मुकाबले का टॉस 10 बजे होगा और फिर 10:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा.
पाकिस्तान के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है टीम इंडिया
अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. भारत ने वेस्टइंडीज से अब तक 21 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 14 मैचों में जीत मिली है, वहीं 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मैचों में से 15 में जीत हासिल की है. उसे तीन मैचों में हार मिली तो वहीं 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. टीम इंडिया आज का मुकाबला जीतकर पाकिस्तान के रिकॉर्ड को बराबर कर सकती है.
जानिए क्यों किया गया मैच की टाइमिंग में बदलाव
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने बयान में कहा, "सीडब्ल्यूआई के नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण टीम का महत्वपूर्ण सामान त्रिनिदाद से सेंट किट्स पहुंचने में देरी हुई है. नतीजतन, आज का मैच दोपहर 12:30 बजे (11:30 बजे जमैका / 10 बजे भारत) शुरू होगा." सीडब्ल्यूआई ने एक बयान में कहा, "हमारे मूल्यवान प्रशंसकों, प्रायोजकों, प्रसारण भागीदारों और अन्य सभी हितधारकों को हुई किसी भी असुविधा के लिए सीडब्ल्यूआई खेद व्यक्त करता है."
वनडे सीरीज के मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से खेले गए थे. वहीं टी20 सीरीज के मैचों की टाइमिंग रात आठ बजे से रखी गई थी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 रात आठ बजे से ही खेला गया था, लेकिन अब अचानक दूसरे टी20 की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
यह भी पढ़ें :
वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा टी20
IND vs WI 2nd T20: सेंट किट्स में खेले गए दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत को हरा दिया. तीन साल बाद टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को जीत मिली है. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद वेस्टइंडीज को 139 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने अंतिम ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय और ब्रेंडन किंग. मैककॉय ने गेंदबाजी में 6 विकेट लिए. वहीं किंग ने 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
वेस्ट इंडीज vs भारत: 19.1 Overs / WI - 137/5 Runs
वेस्ट इंडीज vs भारत: 19.1 Overs / WI - 131/5 Runs
वेस्ट इंडीज vs भारत: 18.6 Overs / WI - 129/5 Runs
वेस्ट इंडीज vs भारत: 18.5 Overs / WI - 127/5 Runs
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)