एक्सप्लोरर
Advertisement
Ind vs WI 2nd T20: शिवम दुबे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने विंडीज को दिया 171 रनों का टारगेट
शिवम दुबे की बेहतरीन 54 रनों की पारी की बदौलत भारत ने विंडीज के सामने के रखा 171 रनों का लक्ष्य. भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 170 रन.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरूवनंतपुरम में चल रहे दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जहां टीम इंडिया ने विंडीज के सामने 20 ओवरों में 171 रन का टारगेट रखा. भारतीय बल्लेबाजी के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए विराट नहीं बल्कि शिवम दुबे को भेजा गया. कुछ समय दुबे को सेट होने में लगा लेकिन उसके बाद शिवम दुबे ने अपनी पारी से पूरे स्टेडियम को चौंका दिया. केएल राहुल के 11 रन पर आउट होते ही दुबे बल्लेबाजी करने आए.
इस दौरान रोहित शर्मा भी धीमी पारी खेल रहे थे लेकिन दुबे को कुछ और ही मंजूर था. शिवम दुबे ने आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और टीम के लिए अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया. इस बीच रोहित शर्मा गेंदबाज होल्डर की गेंद पर पीछे शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए. रोहित ने 15 रन बनाए. रोहित के आउट होते ही कप्तान कोहली आए और धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया.
इस बीच दुबे फिर भी नहीं रूके और 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 56 रनों की पारी खेल आउट हो गए. शिवम दुबे के आउट होने तक भारतीय टीम 100 रनों के करीब पहुंच चुकी थी. इसके बाद कप्तान कोहली का साथ देने पंत आए और आते ही छक्का जड़ दिया. लेकिन इस बीच पिछले मैच में विलियम्स के सेलिब्रेशन की नकल करने वाले विराट उन्हीं की गेंद पर कैच आउट हो गए. विराट ने 19 रन बनाए. इस बीच विलियम्स ने शांत तरीके से विराट को विदा किया. बता दें कि जब विराट आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 121 रनों पर 4 विकेट था. विराट के आउट होने के बाद पंत का साथ देने श्रेयस अय्यर आए. दोनों ने मिलकर 15 ओवर के बाद भारतीय पारी को 130 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन तभी श्रेयस अय्यर एक गलत शॉट खेल कर 10 रनों पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए और पंत के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचाया. 18 ओवर तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे. भारत ने जडेजा के रूप में अपना छठवां विकेट 164 रन पर खोया. विलियम्स ने जडेजा को 9 रनों पर बोल्ड किया. इसके तुरंत बाद 167 रन पर भारत का सातवां विकेट गिरा. वाशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं कर पाया और पूरी टीम 20 ओवरों में 170 रन बनाए. विंडीज को जीत के लिए अब 171 रन चाहिए. यहां पंत 33 रनों पर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की तरफ से विलियम्स, वॉल्श ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं होल्डर, कोट्रेल और पीएर को 1-1 विकेट मिले.Innings Break!
After being put to bat first, #TeamIndia post a total of 170/7 on the board. Updates - https://t.co/bYoPMmEa5C #INDvWI pic.twitter.com/ssHV2JeqeP — BCCI (@BCCI) December 8, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion