इस दौरान रोहित शर्मा भी धीमी पारी खेल रहे थे लेकिन दुबे को कुछ और ही मंजूर था. शिवम दुबे ने आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और टीम के लिए अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया. इस बीच रोहित शर्मा गेंदबाज होल्डर की गेंद पर पीछे शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए. रोहित ने 15 रन बनाए. रोहित के आउट होते ही कप्तान कोहली आए और धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया.
इस बीच दुबे फिर भी नहीं रूके और 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 56 रनों की पारी खेल आउट हो गए. शिवम दुबे के आउट होने तक भारतीय टीम 100 रनों के करीब पहुंच चुकी थी. इसके बाद कप्तान कोहली का साथ देने पंत आए और आते ही छक्का जड़ दिया. लेकिन इस बीच पिछले मैच में विलियम्स के सेलिब्रेशन की नकल करने वाले विराट उन्हीं की गेंद पर कैच आउट हो गए. विराट ने 19 रन बनाए. इस बीच विलियम्स ने शांत तरीके से विराट को विदा किया.
बता दें कि जब विराट आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 121 रनों पर 4 विकेट था. विराट के आउट होने के बाद पंत का साथ देने श्रेयस अय्यर आए. दोनों ने मिलकर 15 ओवर के बाद भारतीय पारी को 130 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन तभी श्रेयस अय्यर एक गलत शॉट खेल कर 10 रनों पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए और पंत के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचाया. 18 ओवर तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे. भारत ने जडेजा के रूप में अपना छठवां विकेट 164 रन पर खोया. विलियम्स ने जडेजा को 9 रनों पर बोल्ड किया. इसके तुरंत बाद 167 रन पर भारत का सातवां विकेट गिरा. वाशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं कर पाया और पूरी टीम 20 ओवरों में 170 रन बनाए. विंडीज को जीत के लिए अब 171 रन चाहिए. यहां पंत 33 रनों पर नाबाद रहे.
वेस्टइंडीज की तरफ से विलियम्स, वॉल्श ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं होल्डर, कोट्रेल और पीएर को 1-1 विकेट मिले.