भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरूवनंतपुरम में चल रहे दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. यहां विंडीज की तरफ से लेंडल सिमंस के 67 रन और लेविस के 48 रन की मदद से विंडीज की टीम ये मैच जीत गई . वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जहां टीम इंडिया 20 ओवरों में सिर्फ 170 रन ही बना पाई. इस दौरान शिवम दुबे ने टी20 का अपना पहला अर्धशतक जड़ा लेकिन भारतीय गेंदबाज इस स्कोर को बचा नहीं पाए और वेस्टइंडीज की टीम जीत गई.  वेस्टइंडीज की टीम ने 18.3 ओवरों में ही 173 रनों के स्कोर को छू लिया. इस दौरान टीम ने सिर्फ 2 विकेट ही गंवाएं.


भारतीय पारी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 170 रन बनाए. उसके लिए शिवम दुबे ने सबसे अधिक 54 रन बनाए. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 24 रन के कुल योग पर लोकेश राहुल (11) का विकेट गंवा दिया. राहुल को खारे पिएरे ने शिमरॉन हिटमायेर के हाथों कैच कराया.



इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने तीसरे क्रम पर खुद न आकर शिवम दुबे को भेजा. दुबे ने अच्छी बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा (15) के साथ स्कोर 50 के पार ले गए लेकिन 56 के कुल योग पर रोहित चलते बने. रोहित को जेसन होल्डर ने बोल्ड किया.

अब खुद कोहली विकेट पर आए. इसी बीच शिवम ने अपना पहला टी-20 अर्धशतक पूरा किया लेकिन 97 के कुल योग पर वह गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. दुबे ने 30 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए. दुबे का विकेट हेडन वॉल्श के खाते में गया.

हैदराबाद में 94 रनों की नायाब पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले कोहली इस मैच में कमाल नहीं कर सके और 19 रन बनाकर केसरिक विलियम्स की गेंद पर लेंडल सिमंस के हाथों लपके गए. उस समय कुल योग 120 रन था. कोहली ने 17 गेदों पर दो चौके लगाए.

यही हाल रवींद्र जडेजा का हुआ. वह नौ रन के निजी योग पर विलियम्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनका विकेट 164 के कुल योग पर गिरा. वॉशिंगटन सुंदर (0) को शेल्टन कॉटरेल ने आउट किया. कॉटरेल ने अपनी ही गेंद पर सुंदर का कैच लेने के बाद बकायदे सलामी देकर उन्हें विदा किया. ऋषभ पंत 22 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज के लिए वॉल्श और विलियम्स ने दो-दो विकेट लिए.

वेस्टइंडीज की पारी

वेस्टइंडीज की शुरूआत काफी बेहतरीन रही जहां सिमंस और लेविस ने टीम को अच्छी शुरूआत दी. इस दौरान लेविस ने 40 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को तकरीबन जीत तक पहुंचा दिया. इसके बाद बाकी का काम सिमंस ने 67 रन की पारी खेलकर किया और टीम को जीत दिला दी. भारतीय टीम की तरफ से सुंदर और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए. दोनों ने लेविस और हेटमायर का विकेट लिया. एक बार फिर भारतीय टीम की फील्डिंग सवालों के घेरे में आ गई जब टीम ने काफी कैच छोड़े और फील्डिंग मिस की.

कप्तान कोहली ने जहां फील्डिंग पर पूरा योगदान दिया तो वहीं बाकी टीम एक बार फिर फेल साबित हुई. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर हो गई है. यहां तीसरा टी20 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाना है.  यहां जो टीम जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा करेगी.