India Vs West Indies 2nd T20 Weather Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले पर खराब मौसम की मार पड़ सकती है. मौसम विभाग ने सोमवार को सेंट किट्स में बारिश का अनुमान जताया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान बारिश आने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार को सेंट किट्स का तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि सेंट किट्स में 27 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
पिच रिपोर्ट के बारे में बात की जाए तो विकेट से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है. हालांकि स्पिनर्स की भूमिका ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर बेहद अहम हो सकती है. मिडिल ओवर्स के दौरान स्पिनर्स को पिच से अच्छी खासी मदद मिल सकती है.
प्लेइंग 11 में होगा बदलाव
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. हालांकि पहले टी20 मुकाबले में जीत के बावजूद टीम इंडिया में दूसरे टी20 के लिए प्लेइंग 11 को लेकर बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
इसके अलावा पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना के चलते टीम इंडिया श्रेयस अय्यर की बजाए ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकती है. दीपक हुड्डा ऑफ स्पिनर हैं और वह इस समय बल्ले से भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि इस मैच में भी भारतीय टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान में उतरेगी.
Achinta Sheuli को गोल्ड जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- अब परिवार के साथ फिल्म जरूर देखना