India vs West Indies 2nd T20: सेंट किट्स में खेले गए दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत को हरा दिया. तीन साल बाद टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को जीत मिली है. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद वेस्टइंडीज को 139 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने 19.2 ओवर में में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.


वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय और ब्रेंडन किंग. मैककॉय ने गेंदबाजी में 6 विकेट लिए. वहीं किंग ने 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान किंग के बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले. 


डेवोन थॉमस ने पलटा मैच


हालांकि, एक समय भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली थी. तब ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम जीता हुआ मैच हार जाएगी. लेकिन डेवोन थॉमस ने सिर्फ 19 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिता दिया. उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए. 


भारत से मिले 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही थी. लेकिन बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली थी. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर काइल मेयर्स ज्यादा रन नहीं बना सके. उन्होंने 14 गेंदों में आठ रन बनाए. इसके बाद तीन नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान निकोलस पूरन. लेकिन वह भी 11 गेंदों में एक चौके औऱ एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर चलते बने.


हालांकि, दूसरे छोर पर ब्रेंडन किंग डटे रहे और वेस्टइंडीज का स्कोर आगे बढ़ाते गए. इस बीच शिमरन हेटमायर भी 10 गेंदों में छह रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन किंग रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया


एक समय ऐसा लग रहा था कि किंग आसानी से वेस्टइंडीज को मैच जिता देंगे, लेकिन आवेश खान ने किंग को आउट कर भारत की उम्मीदों को फिर जिंदा कर दिया. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की, और फिर 19वें ओवर में अर्शदीप ने रोवमैन पॉवेल को आउट कर मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया था. लेकिन थॉमस ने एक छोर संभाले रखा और ज़रूरत पड़ने पर बड़े शॉट्स खेलकर वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा.


अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 10 रन बनाने थे और कप्तान रोहित ने गेंद आवेश खान को सौंप दी. आवेश ने पहली ही गेंद नो बॉल कर दी और फिर वेस्टइंडीज को थॉमस ने मैच जिता दिया.


ये भी पढ़ें-


CWG 2022: इंग्लैंड के खिलाफ जीतते-जीतते रह गई भारतीय हॉकी टीम, 4-4 की बराबरी पर छूटा मैच


CWG 2022: सुशीला देवी ने जूडो में जीता सिल्वर, फाइनल में गोल्ड से चूकीं, विजय कुमार ने जीता ब्रॉन्ज