वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम सीरीज के दूसरे मैच में 2-0 की अजेय बढ़त के लिए मैदान पर उतर रही है. मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है.


भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच जीत दर्ज कर चुकी है जबकि वेस्टइंडीज टीम की कोशिश इस दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी पर होगी.


वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि पहले टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजों जो गलतियां कि वह इस मैच में ना दोहराए. कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सस्ते में निपट गए थे. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में संभलकर खेलना चाहेगी.


इसके अलावा टी-20 फॉर्मेट में खतरनाक मानी जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम में पिछली गलतियों को भुलाकर मैदान उतरेगी. पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे में महज 109 रनों पर सिमट गई थी.


टॉस: दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने टॉस जीता है. टॉस जीतकर ब्रेथवेट ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.


बदलाव:


दूसरे टी-20 मुकाले में दोनों ही टीमों ने एक-एक बदलावा किया है. भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई हैं. भुवनेश्वर को उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है.


वेस्टइंडीज की टीम में में निकोलस पूरन की वापसी हुई है. कप्तान ब्रेथवेट रोवमेन पॉवेल की जगह पूरन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.


टीमें-


भारत :


रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद.


वेस्टइंडीज:


कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), फाबियान एलान, शाई होप, डारेन ब्रावो, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन और ओशाने थॉमस.