भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 की शुरूआत हो चुकी है और वेस्टइंडीज ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पिछले मैच में विराट ने टॉस जीता था और गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो कुछ समय बाद गलत साबित हुआ. ऐसे में अब ये देखना होगा कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज यहां भारतीय बल्लेबाजों को कितने स्कोर पर रोक पाते हैं. खासकर कप्तान कोहली जो बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं.


भारतीय टीम इस बार चाहेगी कि वो अपनी फील्डिंग और गेंदबाजी के डिपार्टमेंट को और बेहतर करे और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को कम मौका दे. पिछले मैच में कप्तान विराट कोहली की नाबाद 94 रनों की पारी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को ये साबित कर दिया कि वो जो भी स्कोर बनाएंगे उससे टक्कर लेने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. पिछले 13 महीनों में भारत ने वेस्टइंडीज के साथ 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जहां टीम इंडिया अबतक हर मैच जीतती आई है.

शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने विंडीज को 6 विकेट से हरा दिया था. ऐसे में अब भारतीय टीम ये चाहेगी कि वो इस मैच को भी जीत के सीरीज पर कब्जा कर ले. लेकिन इस बीच वेस्टइंडीज के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति होगी. भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है.


यदि भारत यह मैच जीत लेता है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी बार सीरीज जीतने में सफल होगा. पिछली बार उसे 2017 में सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की नजर इस मैच को अपने नाम कर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार आठ जीत के रिकॉर्ड को बनाने पर भी होगी. इससे पहले उसने बांग्लादेश को 2009 से 2018 के बीच लगातार 8 मैच में हराया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को पिछली हार 2017 में मिली थी.

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी.

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), लेंडल सिमंस, इविन लेविस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, फैबियन एलेन, हेडेन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स, खैरी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड.