IND vs WI: दूसरा टी20 जीत वेस्टइंडीज़ कप्तान रोवमैन पॉवेल ने की सीरीज़ जीतने की बात, बोले- 2016 से नहीं जीते...
IND vs WI 2nd T20I: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी20 सीरीज़ के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज़ ने एक बार फिर बाज़ी मार ली. इस जीत के बाद कैरेबियाई कप्तान ने सीरीज़ जीतने की बात कही.
Rovman Powell's Reaction: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच गुयाना में खेले गए दूसरे टी20 मैच में रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज़ ने 2 विकेट से जीत अपने नाम की. टी20 सीरीज़ में यह वेस्टइंडीज़ की भारत के खिलाफ लगातार दूसरी जीत थी. इस जीत के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमैन पॉवेल बेहद ही खुश दिखाई दिए. उन्होंने दूसरे मैच में जीत अपने नाम कर टी20 सीरीज़ जीतने की बात कही.
कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल ने मैच के बाद कहा, “इस पोज़ीशन में होना बहुत अच्छा है. 2016 के बाद से हमने टी20 सीरीज नहीं जीती है. गेंदबाजों को लगातार बदलना और एक ओवर का स्पेल देना जानबूझकर किया गया था, खासकर तेज गेंदबाजों को क्योंकि वहां काफी गर्मी होती है. जब रिस्ट स्पिन पर बैटिंग कर रहे होते, तो यह राइट हैंडर के रूप में हैंड है.”
वेस्टइंडीज़ कप्तान ने बताया कि उन्होंने चहल, कुलदीप और बिश्नोई की तिगड़ी से निपटने के लिए क्या किया. रोवमैन पॉवेल ने कहा, “चहल, कुलदीप और बिश्नोई को सीमित करने के लिए हमें बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जरूरत है. पूरन और हेटमायर का होना इसका मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण है.”
7 गेंद पहले ही मैच जीती वेस्टइंडीज़
दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लए तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अहम पारी खेली. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज़ लगभग नाकाम दिखाई दिए.
रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत कैरेबियाई टीम को जीत दर्ज करने में मदद मिली.
ये भी पढ़ें...