IND vs WI 2nd T20I: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा दूसरा टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मैदान के सभी आंकड़े
Providence Stadium: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैदान के खास आंकड़े.
![IND vs WI 2nd T20I: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा दूसरा टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मैदान के सभी आंकड़े IND vs WI 2nd T20I Guyana's Providence Stadium pitch report and Stadium's all stats and record know here IND vs WI 2nd T20I: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा दूसरा टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मैदान के सभी आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/06/e3c5fe73f20c5837dca3db8c4c2e84d71691290755804582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Providence Stadium's Stats: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम पहला मुकाबला गंवा चुकी है. अब दोनों के बीच दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. त्रिनिदाद में खेले गए पहले मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 4 रन से हार झेलनी पड़ी थी. पहला मैच लो स्कोरिंग रहा था. वहीं आइए जानते हैं दूसरे मैच में पिच और मैदान का क्या रवैया होगा.
पिच रिपोर्ट
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में तेज़ गेंदबाज़ों को कामयाबी मिलती है. परिणामस्वरूप, मैदान पर अधिक्तर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 123 रन रहता है. मैच बढ़ने के साथ यहां रन बनाना और भी मुश्किल हो जाता है. स्लो विकेट स्पिनर्स को भी मदद प्रदान करता है. हालांकि हालिया टी20 इंटरनेशनल मैच में इस मैदान 150 से अधिक रनों का टारगेट चेज होते देखा गया है. रनों का पीछा करने वाली टीमों को इस मैदान पर अक्सर जीत मिलती है.
प्रोविडेंस स्टेडियम के आंकड़े
- प्रोविडेंस स्टेडियम में अब तक कुल 11 टी20 इटंरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज़ ने 3 में जीत दर्ज की है. वहीं दौरा करने वाली टीमों ने 3 और नेचुरल टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं. इसके अलावा 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.
- मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 3 और रन चेज करने वाली टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
- मैदान पर टी20 इंटरनेशनल का हाई स्कोर 191/5 रनों का है, जो इंग्लैंड ने बनाया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2010 में बनाया था.
- मैदान पर सबसे लो स्कोर 68/10 रनों का है, जो आयरलैंड ने 2010 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2010 में बनाया था.
- यहां 139/9 रनों का सबसे कम टोटल वेस्टइंडीज़ ने आयरलैंड के खिलाफ 2010 में डिफेंड किया था.
- मैदान पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम हाई स्कोर दर्ज है. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2010 में 64 गेंदों में 100 रन बनाए थे.
- यहां बेस्ट बॉलिंग फिगर्स जेसन होल्डर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
- मैदान पर निकोलस पूरन ने सबसे ज़्यादा 12 छक्के लगाए हैं. वहीं श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम सबसे ज़्यादा 18 चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)