IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार दूसरा टी20 गंवाकर निराश दिखे हार्दिक पांड्या, बताया टीम में क्या है कमी
Hardik Pandya: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार दूसरी टी20 गंवाने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद ही निराश दिखाई दिए. उन्होंने टीम की कमियों के बारे में बात की.
Hardik Pandya's Reaction: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला गया, जिसमें मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इससे पहले त्रिनिदाद में खेले गए टी20 मुकाबले में भी कैरेबियाई टीम ने जीत अपने नाम की थी. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद ही निराश दिखाई दिए. उन्होंने टीम की कमियों के बारे में बात की.
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, “अगर मैं सच कहूं तो यह शानदार बैटिंग प्रदर्शन नहीं था, हम अच्छी बैटिंग कर सकते थे. 160+ या 170 अच्छा टोटल होता. जिस तरह वो बैटिंग कर रहा है, उससे स्पिनरों को रोटेट करना काफी मुश्किल हो जाता है. 2/2 और जिस तरह से उसने बैटिंग की, मैच अपने हाथों में लिया.”
हार्दिक ने आगे कहा कि हमें मौजूदा कॉम्बिनेश के साथ बल्लेबाज़ों पर भरोसा करना होगा और बॉलर्स हमें मैच जिताएंगे. भारतीय कप्तान ने कहा, “मौजूदा कॉम्बिनेशन के साथ हमें अच्छा करने के लिए अपने टॉप-7 बल्लेबाज़ों पर भरोसा करना होगा और उम्मीद करते हैं गेंदबाज़ आपको मैच जिताएंगे. हमें यह सुनिश्चित करने के तरीके खोजने होंगे कि हमारे पास सही संतुलन हो लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.”
हार्दिक ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा की तारीफ की. तिलक ने नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए 41 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. तिलक अपना दूसरा ही अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे थे, जिसमें उन्होंने फिफ्टी लगा दी. हार्दिक ने तिलक वर्मा को लेकर बात करते हुए कहा, “लेफ्ट हैंडर के नंबर चार पर आने से हमें विविधता मिलती है. ऐसा लगता ही नहीं कि यह उनका दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मैच है.
ये भी पढ़ें...
Asian Champions Trophy 2023: भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया, ऐसा रहा मैच का हाल