Ishan Kishan And Rovman Powell IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 2 विकेट हार झेलनी पड़ी. यह भारत की वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी20 में लगातार दूसरी हार थी. वहीं इस मैच में ईशान किशन ने कीपिंग के दौरान वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमैन पॉवेल के खिलाफ अपना शातिर दिमाग चलाना चाहा, लेकिन वो नाकाम रहे. 


दरअसल दूसरे टी20 में ईशान किशन ने कीपिंग के दौरान वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमैन पॉवेल को बड़े ही अनोखे ढंग से आउट करना चाहा, जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल ने पॉवेल को गेंद फेंकी जो वाइड हो गई. कीपिंग कर रहे ईशान ने गेंद पकड़ी और वो गेंद पकड़कर इंतज़ार करते रहे कि पॉवेल का पैर हवा में या क्रीज़ के बाहर जाए, जिससे वो स्टपिंग के ज़रिए उन्हें आउट कर सकें. 


कुछ वक़्त के लिए पॉवेल ने पीछे जाने के लिए पैर हवा में उठाया, और ईशान ने स्टंपिंग कर गिल्लियां बिखेर दीं. ईशान की अपील पर फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद मांगी और रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि पॉवेल पैर उठाकर दोबारा रख चुके थे, उसके बाद ईशान ने गिल्लियां उड़ाईं. इस तरह से पॉवेल नॉटआउट रहे और ईशान किशन का प्लान कामयाब नहीं हो सका. 






वीडियो पर आए ऐसे रिएक्शन


इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “लेट हो गया फिर भी लेट हो गया.” वहीं एक यूज़र ईशान किशन की स्टंपिंग से कुछ नाराज़ दिखाई दिया. यूज़र ने कमेंट करते हुए सवाल पूछा, “क्या यही जेंटलमैन का गेम है?”










ईशान के लिए अच्छी नहीं गुज़र रही टी20 सीरीज़ 


वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में ईशान किशन बैटिंग करते हुए टीम के लिए लंबी पारी नहीं खेल सके. ओपनिंग पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 23 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन जोड़े. वहीं पहले टी20 ईशान पूरी तरह फ्लॉप रहे थे, जहां उन्होंने 6 रनों की पारी खेली थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो हार के बाद फैंस को याद आए विराट और रोहित, BCCI से कर डाली ये मांग